पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी रविवार (12 जनवरी) को बिहार बंद बुलाया। जिसका असर पटना, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा , कटिहार समेत कई जिलों में देखने को मिला।
पटना में सुबह 10 बजे के करीबअशोक राजपथ पर छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने BPSC री-एग्जाम को लेकर प्रदर्शन किया। अलग-अलग जगह से बंद समर्थक डाक बंगला चौराहे की ओर बढ़े। इस दौरान पप्पू यादव के समर्थकों ने जबरन दुकानें बंद कराई। मेट्रो के निर्माण में लगी हाईवा में भी तोड़फोड़ की गई।
पप्पू यादव भी अपने आवास से निकले और पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने BPSC राम नाम सत्य के नारे लगाए और कहा, ‘जिसने भी छात्रों पर लाठी चलाई, जिसने दलाली की वो सब मरेंगे।’
बंद समर्थक डाकबंगला चौराहे पर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे। पटना पुलिस ने कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। सड़क पर से प्रदर्शनकारियों को पुलिस घसीट कर उठा कर ले गई। पप्पू यादव भी धरना स्थल पर करीब 30 मिनट रहे फिर वापस आवास लौट गए
इधर समस्तीपुर में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास रेल लाइन को जाम कर दिया। जिससे वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोका गया।
इधर कटिहार के शहीद चौक पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले शहीद चौक पर जुटे संमर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है। सहरसा, मधुबनी, सुपौल में भी बंद को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।
पटना में सड़क पर उतरे बंद समर्थक।
पटना के अशोक राजपथ पर टायर जलाकर सड़क जाम करने की कोशिश।
गुरु रहमान बोले- जेल जाने को तैयार लेकिन माफी नहीं मांगूंगा
इधर BPSC की ओर से गुरु रहमान को नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में माफी मांगने की बात कही गई है। गुरु रहमान ने कहा है कि ‘किसी भी हाल में माफी नहीं मांगूंगा। छात्र हित में जेल जाने को तैयार हूं। आयोग के सचिव और अध्यक्ष झूठे हैं। मैंने नॉर्मलाइजेशन का विरोध किया था और अभी भी कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। हर हाल में आयोग री एग्जाम ले।’
वहीं, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन भी जारी है। उनकी तबीयत में सुधार होने की वजह से शनिवार शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं, जनसुराज ने मंगलवार से सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा की है। इसके लिए पटना के अलग जगहों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं।
3 जनवरी को पप्पू यादव के समर्थकों ने ट्रेनों को रोका था।
3 जनवरी को भी पप्पू यादव ने किया था चक्का जाम
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने 3 जनवरी को भी चक्का जाम किया था। पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोकी गई थी। पप्पू यादव खुद सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद पप्पू यादव ने सचिवालय हाल्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च किया।
इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचने के बाद वो अपनी गाड़ी में बैठकर घर के लिए निकल गए थे। बिहार के 12 जिलों सासाराम, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, पटना, सहरसा, पूर्णिया, लखीसराय, औरंगाबाद, भागलपुर, आरा और अररिया में नेशनल और स्टेट हाईवे को पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने जाम किया था। पटना के सचिवालय हॉल्ट में प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ GRP थाने में केस दर्ज किया गया था।
मेदांता में भर्ती प्रशांत किशोर को शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
परीक्षा रद्द करवाने को लेकर आमरण अनशन पर PK
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करवाने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है। उनके अनशन का आज 11वां दिन है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 7 जनवरी को पटना के मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में एडमिट कराया गया था। दो दिनों तक वे ICU ने रहे। उसके बाद उन्हें आइसॉक्लेशन वार्ड में रखा गया। शनिवार की शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
अस्पताल में एडमिट रहने के दौरान पीके से कई बार BPSC कैंडिडेट्स मिलने पहुंचे थे और उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी। प्रशांत ने अभ्यर्थियों से कहा था कि मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा।
———————————————-
ये भी पढ़ें
‘सिर्फ बापू सेंटर की नहीं पूरी एग्जाम रद्द हो’:गर्दनीबाग में जुटे BPSC कैंडिडेट्स, बोले- सभी 912 सेंटर के CCTV जारी करे आयोग
BPSC 70वीं पीटी की पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसे लेकर करीब 500 अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर पोस्टर लेकर बैठे हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पोस्टर लेकर आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का नारा है- एक ही नारा एक ही मांग- री एग्जाम, री एग्जाम। इस प्रदर्शन को छात्र सत्याग्रह का नाम दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||