Image Slider

पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर में मौजूद मगरमच्छ की तस्वीर सामने आई थी।

वन विभाग की टीम ने सागर में भाजपा पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से 2 मगरमच्छ रेस्क्यू किए हैं। वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों मगरमच्छ को मेडिकल जांच के बाद किसी डैम में छोड़ा जाएगा।

.

सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब 150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। टीम को फर्म में साझेदारी करने वाले राठौर के भाई और परिजनों के यहां से बड़ी मात्रा में सोना और कैश मिला था। छापे के दौरान पूर्व विधायक के घर पर 3 मगरमच्छ होने की सूचना मिली।

वन विभाग की टीम पूर्व विधायक हरवंश सिंह के घर मगरमच्छ रेस्क्यू करने पहुंची है।

छापे में मिले थे बेनामी संपत्ति के दस्तावेज आयकर विभाग ने रविवार को सागर में तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई पूरी हो गई है। जिसमें आयकर ने बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी है। साथ ही बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। आयकर विभाग ने इन्हें कब्जे में लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। संबंधितों को समन जारी कर बयान लेने की तैयारी की जा रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में हैं हरवंश सिंह राठौर हरवंश सिंह सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक रहे हैं और वर्तमान में भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं। रविवार सुबह 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंची थीं। हरवंश राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर उमा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

6 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं थी।

200 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति मिली थी आयकर विभाग ने हरवंश राठौर, सागर के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और इनके सहयोगियों के 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें 200 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक, राठौर के ठिकानों से 14 किलो सोना मिला। इसमें ज्वेलरी व बुलियन शामिल हैं। 9.80 किलो सोना आयकर विभाग ने जब्त किया है। इसके अलावा 3.8 करोड़ नकदी भी जब्त की गई है। वहीं, पूर्व पार्षद केशरवानी के यहां करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले। इनमें 140 करोड़ रुपए के नकद लेन-देन का हिसाब भी मिला है।

कंस्ट्रक्शन, बीड़ी समेत जमीनों के कारोबार से जुटाई संपत्ति जांच में खुलासा हुआ है कि राठौर बीड़ी कारोबार से जुड़े हैं। साथ ही केशरवारी के साथ कंस्ट्रक्शन और जमीनों के कारोबार में भी भागीदारी रही है। आयकर विभाग की राठौर के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई, वहीं केशरवानी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। यहां से करोड़ों के नकद लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के दस्तावेज मिले हैं।

केशरवानी के यहां 4.70 किलो सोना, 7 लक्जरी वाहन मिले केशरवानी के यहां से 4.70 किलो सोना और 7 लक्जरी वाहन मिले हैं। ये वाहन बेनामी हैं। इन्हें कर्मचारियों और अन्य लोगों के नाम से खरीदा गया है। वाहनों का वैल्युएशन किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक तीनों ठिकानों से आयकर विभाग को 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है। कार्रवाई में मनी लॉन्ड्रिंग, बेनामी संपत्तियों के अलावा बेनामी लक्जरी वाहनों की लंबी फेहरिस्त तैयार हुई है।

—————

ये खबर भी पढ़ें…

पूर्व भाजपा विधायक से मिले करोड़ों रुपए कैश और गोल्ड:सागर में आयकर विभाग ने पकड़ी 150 करोड़ की टैक्स चोरी

सागर में बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब डेढ़ सौ करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। दोनों के ठिकानों से कैश के अलावा गोल्ड भी बरामद किया गया है। कारोबारी राजेश केशरवानी के यहां से आयकर विभाग ने सात कारें जब्त की हैं जो किसी और के नाम पर हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||