Image Slider

हाइलाइट्सखालिस्तानी आतंकियों को ढेर करने के बाद पीलीभीत पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने पन्नू की धमकी के बाद जारी की एडवाइजरी SP ने सभी थानों की सुरक्षा के साथ खुद की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहने को कहा है

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के तराई वाले जिले पीलीभीत में 23 दिसंबर पुलिस मुठभेड़ में तीन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों के मारे जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने सभी थानों और पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा है. पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक थाना परिसर के साथ-साथ खुद की व अपने अधीनस्थ काम करने वाले पुलिसकर्मियों की सुरक्षा करने की सलाह दी गई है.

दरअसल, पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले तीन खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स को यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. जिसके बाद खालिस्तान आतंकी संगठन गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से धमकी सी गई है. धमकी में कहा गया है मेरे तीन साथियों को मारने वाले और मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. पीलीभीत के एसपी ने पन्नू की धमकी के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है.

एडवाइजरी में कही गई यह बात
एडवाइजरी में कहा गया है कि 23 दिसंबर को मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों को लेकर सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक पन्नू और खलिस्तान जिन्दाबाद फोर्स के मुख्य सेवादार रणजीत सिंह की तरफ से अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. साथ ही कहा गया है कि 25 दिसंबर थाना सुनगढ़ी में तीन बदमाशों द्वारा गुरनाम सिंह से मोबाइल लूटकर अपने साथियों से संपर्क करने की घटना गंभीर है. लिहाजा सभी को सचेत रहने की जरुरत है. इसलिए सभी अपनी व अपने अधीनस्थ कर्मचारियोंकी सुरक्षा को लेकर सचेत रहें. थानों की राउंड द क्लॉक विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें.

FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 16:19 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||