कैसे होता तैयार
कन्नौज में हजारों साल से गुलाब का इत्र बन रहा है तभी से गुलाब जल भी बन रहा है. जैसे गुलाब का इत्र बनता है लगभग उसी तरह से गुलाब जल भी तैयार होता है. गुलाब को स्टीम करके भाप के माध्यम से इसका इत्र तैयार होता है. वहीं डेग-भभका पद्धति से भी गुलाब जल बनता है. गुलाब की पंखुड़ियां को बड़े से डेग में डाल देते हैं इसके बाद उसमें पानी डालते हैं. वही गुलाब के तरल होने पर धीरे-धीरे वह गुलाब जल में तब्दील हो जाता है.
प्राकृतिक गुण होते हैं इसमें
कन्नौज में पैदा होने वाले चीनी गुलाब का सबसे अच्छा गुलाब जल कन्नौज में तैयार होता है. इसमें प्राकृतिक औषधि गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. यह स्किन के लिए टोनर का काम करता है. वहीं सुबह चेहरे पर इसका स्प्रे करने से चेहरे की खोई हुई रंगत लौट आती है. इत्र व्यापारियों की मानें तो यह चेहरे के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है.
क्या रहता रेट
स्प्रे गुलाब जल के रेट की बात की जाए तो 120 रुपए में 150 एमएल गुलाबजल मिल जाता है. वहीं इसकी क्वालिटी के आधार पर इसके रेट बढ़ और घट भी जाते हैं.
क्या बोले इत्र व्यापारी
इत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि चेहरे की चमक अक्सर सर्दियों में उड़ जाती है. लोग धूप में ज्यादा बैठते हैं, आग के सामने ज्यादा जाते हैं, ऐसे में सर्दियों में चेहरे की खोई हुई चमक पानी है तो कन्नौज में बनने वाला यह गुलाब जल इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें प्राकृतिक औषधीय गुण होते हैं. गुलाब जल का स्प्रे चेहरे पर करने से येे टोनिंग का काम करता है. यह अपने आप चेहरे में अब्जॉर्ब हो जाता है. इसको लगाने के बाद चेहरे को धोने और पोछने की कोई जरूरत नहीं होती.
Tags: Beauty Tips, Kannauj news, Life style, Local18, News18 uttar pradesh
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||