चंडीगढ़ की कोठी और पंजाब के पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड और विदेश में छिपे आतंकी हैप्पी पासिया पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। लोग एनआईए को टेलीफोन, व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए सूचना दे सकेंगे।
इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं। हाल ही में चंडीगढ़ के कोठी पर हैंड ग्रेनेड हमले में आतंकी हैप्पी पासिया के खिलाफ एनआईए ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए चंडीगढ़ जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई है। इस अर्जी पर 9 जनवरी को फैसला लिया जाएगा।
11 सितंबर को हुआ था कोठी पर हमला
पिछले साल 11 सितंबर को सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर 575 पर ग्रेनेड हमला किया गया था। यहां रोहन और विशाल मसीह नाम के दो युवक हैंड ग्रेनेड फेंककर भाग गए थे। अमेरिका में रहने वाले आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने इंटरनेट मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है।
हैप्पी पासिया लंबे समय से अमेरिका में रह रहा है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। उसके जरिए ही इस हमले के अपराधियों को हथियार मुहैया कराए गए थे।
एनआईए की तरफ से जारी की गई जानकारी।
डल्ला की गिरफ्तारी के बाद हुआ था ज्यादा एक्टिव
कनाडा के सरे में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के आतंकी संगठन को चला रहे अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को 28 अक्टूबर को कनाडा के मिल्टन शहर में एक शूटआउट के दौरान गोली लगी थी। जिसके बाद उसे वहां पर गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई थी डल्ला खालिस्तानी टाइगर फोर्स के लिए काम कर रहा था।
मगर उसकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियां पासिया द्वारा तेज कर दी गई। डल्ला की गिरफ्तारी के बाद पासिया और गोपी नवांशहरिया ने खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम दिलवाना शुरू कर दिया है। हालांकि डल्ला को कनाडा में जमानत मिल गई है।
पंजाब में
खालिस्तान समर्थक और आतंकी हैप्पी पासिया काफी से हथियारों की तस्करी व रंगदारी आदि के मामलों में शामिल है। पंजाब पुलिस उसके गिरोह के कई गुर्गों को कुछ समय में गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में जब कोठी पर हैंड ग्रेनेड हमला हुआ था। उसकी जांच में पता चला था कि पाकिस्तान में छिपे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करने वाले यूएसए में बैठे आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने ये हमला करवाया है। जांच में ही खुलासा हुआ था कि जालंधर के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल और उनका परिवार पासिया के निशाने पर था।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||