मिलेगा गर्म और ठंडा पानी
ये मैन्युअल बेस्ड एटीएम है जिसमें गिलास रखने के बाद ऑन का बटन दबाना होगा इसके बाद पानी आने लगेगा. इससे ठंडा और सादा दोनों तरह का पानी निकलेगा. गरम के लिए गरम का बटन दबाना होगा. पानी भरने के बाद बंद के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस अवसर पर सीईओ ने एक महिला को 20 लीटर पानी एटीएम से निकाल कर सौंपा.
1200 लीटर प्रति घंटा है एटीएम की क्षमता
वॉटर एटीएम में लगे फिल्टर से शुद्ध पानी आम लोगों को निशुल्क दिया जाएगा. इस वॉटर एटीएम की क्षमता 1200 लीटर प्रति घंटा है. जिसमें अल्ट्रर वायलेट सिस्टम, ओजोनेटर, सेंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टेरेशन, 5-10 माइक्रोनस फिल्टेरेशन और पेबल फिल्टरेशन के जरिए पानी की गुणवत्ता को बढ़ाया गया है.
एटीएम से निकलेगा पानी
इसके अतिरिक्त इस वाटर एटीएम में हार्डनेस, फ्लोराइड, क्लोराइड और दूसरी अशुद्धियों को दूर करने के लिए रिवर्स ओसमिस की व्यवस्था भी की गयी है. इस वाटर एटीएम को जनमानस के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए ऑटोमेटिक कार्ड आपरेटेड वाटर वेंडिंग मशीन दिया जाएगा. जिसकी क्षमता 20 लीटर प्रति कार्ड है. यानी एक कार्ड से 20 लीटर तक पानी निकाल सकते हैं.
सुबह शाम इतने बजे मिलेगी निःशुल्क सुविधा
सीईओ ने बताया कि ये वॉटर एटीएम सुबह 7 से 12 बजे तक और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक रोजाना खुलेगा. सुबह और शाम को पीने का पानी मिलेगा. एक और वेंडिंग मशीन है जिसकी क्षमता 1 लीटर प्रति कार्ड है और ये प्योर ड्रिंक वाटर के लिए बनाया गया है. इससे पहले भी प्राधिकरण पांच जगहों पर वॉटर एटीएम शुरू कर चुका है, जिससे लोगों को स्वच्छ जल मिल रहा है.
Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Noida news
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||