Image Slider


निघासन तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत लुधौरी गांव के निकट बनी क्रेशर के पास रास्ते में अजगर निकालने से हड़कंप मच गया. किसान नरेंद्र यादव ने अजगर दिखने की सूचना वन रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को पकड़ा जिसे जंगल में छोड़ दिया गया. रास्ते से निकल रहे राहगीर व किसानों ने बताया कि कुछ राहगीरों को अचानक लगभग दस फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. राहगीरों द्वारा अजगर देखते ही पसीने छूट गए.

वन विभाग ने अजगर को किया रेस्क्यू

इसके बाद बड़ी संख्या में आसपास के किसान मौके पर पहुंच गए. जहां किसान नरेंद्र यादव ने रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह को सूचना दी. सूचना मिलते ही रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह तत्काल टीम के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे, जहां वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद किसान व राहगीरों ने राहत की सांस ली.

जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे अजगर

दुधवा नेशनल पार्क में अजगर सांपों की संख्या अधिक है. जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में भोजन की तलाश में लगातार अजगर गांव के समीप पहुंच रहे हैं. इस कारण ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना रहता है. इससे पहले कई बार अजगर देखा जा चुका है. रेंजर गजेंद्र बहादुर सिंह बताया कि अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद उसे बीट के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया. इस दौरान वन दरोगा राजेंद्र वर्मा, अक्षय कुमार व मंजीत मौजूद रहे.

FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 11:25 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||