कहां गए 85 हजार
प्रयागराज के महाकुंभ मेले में शामिल होने जा रहे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के धनुषधारी संकटमोचन मंदिर के पुजारी संत परमात्मा दास महाराज के साथ चित्रकूट में 85 हजार रुपये की लूट हो गई है. आरोप है कि इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे संत के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता कर दी. इससे नाराज संत ने शहर के धनुष चौराहे पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित संत को समझा बुझाकार कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
गुरु भाई से मिलने पहुंचे और..
लूट का शिकार हुए संत ने बताया कि उन्होंने चित्रकूट से प्रयागराज के लिए एक गाड़ी बुक की थी. यह गाड़ी उन्होंने एसडीएम कॉलोनी के निवासी मनीष द्विवेदी से एक महीने के लिए 20 हजार रुपये में बुक की थी. इसके लिए उन्होंने एक एग्रीमेंट भी कराया था. एक जनवरी को जब वह गाड़ी लेकर यात्रा पर निकले तो रास्ते में वाल्मीकि आश्रम के महंत गुरु भाई भरतदास से मिलने के लिए रुक गए.
लगवाते रहे चक्कर
संत ने अपना मोबाइल फोन और 85 हजार रुपये से भरा बैग गाड़ी में रख दिया था. आरोप है कि कुछ समय बाद जब संत वापस गाड़ी के पास पहुंचे तो मनीष द्विवेदी गाड़ी लेकर फरार हो चुका था. संत ने तत्काल रैपुरा थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन वहां पुलिस ने उन्हें कर्वी पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी. जब वे कर्वी पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो वहां कुछ पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से उनके साथ अभद्रता कर वापस रैपुरा जाने को कहा. इससे गुस्सा होकर पीड़ित संत चौराहे पर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Kumbh Mela, Local18, Maha Kumbh Mela
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||