दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड के चलते 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. नोएडा में फिलहाल ऐसा कोई निर्देश नहीं आया है, इसलिए प्राइवेट स्कूल अपने हिसाब से विंटर वेकेशन का फैसला ले रहे हैं. डीपीएस समेत कई स्कूलों में आज छुट्टी है (School Holidays). मौसम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां भी छुट्टियां बढ़ा दी जाएंगी. जानिए किन राज्यों में स्कूल खुल गए हैं और कहां सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
Bihar Schools Closed: बिहार में बच्चों की मौज
पटना के जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नोटिस जारी करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों (प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में 8वीं तक की कक्षाएं बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, 9वीं-12वीं तक की क्लासेस सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेंगी. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीवान, मुंगेर, शेखपुरा, सारण, बेतिया समेत कई जिलों में स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- UP, MP, दिल्ली, राजस्थान में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? छुट्टियों पर देखें अपडेट
Rajasthan School Holidays: राजस्थान में हुई बल्ले-बल्ले
राजस्थान के भरतपुर जिले में 9 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. अत्यधिक ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले में क्लास 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 9 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने का आदेश दिया है. इस दौरान टीचिंग स्टाफ नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित रहेगा. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर जिला प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. राजस्थान के कई अन्य जिलों में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में भी स्कूल बंद
यूपी के ज्यादातर जिले आज घने कोहरे की चपेट में हैं. कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 6 से 11 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं (Winter Vacation in UP). DIOS ने अत्यधिक शीतलहर और ठंड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, नोएडा, आगरा, मथुरा, वाराणसी समेत ज्यादातर शहरों में फिलहाल स्कूल बंद हैं.
यह भी पढ़ें- UP के इन जिलों में बढ़ गई सर्दी की छुट्टी, अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी फिलहाल स्कूल बंद चल रहे हैं.
Tags: Rajasthan School, School closed, UP School
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 08:33 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||