Image Slider

-ओवर रेटिंग व अवैध बिक्री की शिकायत मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने की दी चेतावनी
-बाहरी राज्यों से शराब तस्करी रोकने के लिए हाईवे व चेक पोस्ट पर चलाया चेकिंग अभियान
-क्रिसमस व नववर्ष पर आबकारी विभाग की रणनीति ने शराब तस्करों के सपनों पर फेरा पानी
-क्षेत्र से लेकर बाहरी राज्यों की शराब के अवैध धंधे पर लगा ताला, सरकारी खजाने को भरने में निभाई अहम भूमिका

उदय भूमि
लखनऊ। शराब की ओवर रेटिंग और अवैध बिक्री को लेकर आबकारी विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शराब की दुकानों की जांच की गई। खामियां मिलने पर सेल्समैनों को कड़ी चेतावनी दी। चेतावनी दी गई ओवर रेटिंग व अवैध बिक्री की शिकायत मिली लाइसेंस निरस्त कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। शराब की दुकानों के हुए निरीक्षण से दुकान संचालक हलकान व परेशान दिखें। वही विभाग की इस कार्यवाही से दुकान के सेल्समैनो में हड़कंप मचा हुआ है। क्रिसमस व नववर्ष का पर्व आबकारी विभाग की लगातार चेकिंग और निगाह बंदी के चलते जिले में एक बार फिर शराब माफिया अपने इरादों में नाकाम साबित हुए। शराब माफिया के तिलिस्म को तोड़ते हुए अवैध शराब के कारोबार में शामिल सभी लोगों को उनकी सही जगह पर आबकारी विभाग की टीमें पहले ही भेज चुकी है। इसके अलावा देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के निर्माण पर भी आबकारी विभाग की सख्ती देखने को मिली। जिसके चलते देहात में महुआ अवैध शराब का अवैध धंधा भी इस बार धराशायी होता नजर आया।

आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई के चलते ही नववर्ष पर इस बार सामान्य दिनों की अपेक्षा इस बार 6 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि सामान्य दिनों में विभाग को सिर्फ सात से आठ करोड़ का ही राजस्व प्राप्त होता है। शासन की ओर से क्रिसमस और नववर्ष पर्व को लेकर 24, 25 और 31 दिसंबर की रात को एक घंटा अतिरिक्त लाइसेंसी दुकानें खुली रहीं। जिसमें टीम को भी काफी मेहनत करनी पड़ी। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी को रोकने के साथ-साथ क्षेत्र की बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने वाले और दुकानों पर ओवर रेटिंग को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अपनी तैयारियां पूर्व में ही पूरी कर ली थी। पूर्व की तरह इस वर्ष के अंतिम दिन आबकारी विभाग की टीम ने सरकारी खजाने को भरने में 14 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए आबकारी विभाग को दिन-रात मशक्कत करनी पड़ रही है। शराब तस्करों पर कार्रवाई के साथ शराब विक्रेताओं पर निगरानी तेज कर दी है। शराब की दुकानों पर मिलावटी या अवैध शराब की तलाश को लेकर की जा रही छापेमारी से विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाकर मिलावटी व अवैध शराब की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी दुकान पर ऐसा मामला पकड़ा नहीं गया है। उप आबकारी आयुक्त/प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नीरज वर्मा ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी और चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह, विवेक सिंह, रिचा सिंह, शिखर, रजनीश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कृति प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, विजय राठी, सुभाष चन्द्र, अरविंद बघेल, कौशलेन्द्र रावत, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी और प्रदीप शुक्ला की टीम द्वारा चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश देने के साथ-साथ लाइसेंसी दुकानों को चेक किया गया। चंद्रावाल देशी, कासिम खेड़ा देशी विदेशी, बियर, बंथरा मॉडल शॉप, कटी बगिया देशी, विदेशी, बियर, सिकंदरपुर बंथरा, विदेशी, बिजनौर, देशी, विदेशी और बियर दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर से दुकानों में रखे स्टाक को मिलाया गया। वहीं मोबाइल ऐप के जरिए बारकोर्ड से शराब की गुणवत्ता भी जांची गई।

जिसके बाद अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों की भी जांच पड़ताल कर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दी गए। देशी शराब की दुकान का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकान की कैंटीनों में साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। टीम द्वारा विक्रेताओं को गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा रखने के सख्त निर्देश दिए। शराब स्टाक का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्त विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बिक्री के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई कि किसी भी विक्रेता से शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक की वसूली बिल्कुल न की जाए। नहीं तो कार्रवाई के साथ आबकारी विभाग के पोर्टल से हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में किसी भी शराब की दुकानों पर विक्रेता के काम करने के योग्य नहीं रहोंगे।

इसलिए नियमानुसार शराब की बिक्री करें। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट, बार एवं ढाबों की भी चेकिंग की गई और बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। गौरतलब हो कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं हाईवे पर संचालित ढाबों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए हुए है। आबकारी विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग के क्रम में इस बात की तस्दीक करता है कि सभी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित करें।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||