दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर रेंज में सैलानियों को एक साथ 3 बाघों का दीदार हुआ सैलानी रोमांचित हो उठे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जहां बाघों को एक साथ देखकर सैलानियों के जिप्सी के पहिये तक थम गए. वहीं, गाइड और जिप्सी चालकों ने सैलानियों को एरिया के बारे में जानकारी दी. साथ ही किशनपर रेंज के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
सैलानी बस से पहुंच सकते हैं दुधवा
दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में है. यह पार्क लखनऊ से करीब 238 किलोमीटर दूर है. दिल्ली और लखनऊ से आप ट्रेन से लखीमपुर खीरी आ सकते हैं. साथ ही दोनों जगहों से रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में अब सैलानियों के लिए विमान यात्रा भी शुरू कर दी गई है.
विमान से आनंद लेने पहुंच रहे हैं सैलानी
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से आप सीधे पलिया हवाई पट्टी पर पहुंच सकते हैं. दुधवा नेशनल पार्क पहुंचकर दुधवा के जंगलों का आनंद ले सकते हैं. यहां से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं.
बंगाल टाइगर का यहां करें दीदार
अगर आप भी रॉयल बंगाल टाइगर का दीदार करना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले दुधवा नेशनल पार्क और किशनपुर वन रेंज आकर दीदार कर सकते हैं. यहां विलुप्त प्रजाति के जानवर भी आपको देखने को मिल सकते हैं. नए साल पर यहां सैलानियों की भीड़ लगी है.
Tags: Dudhwa Tiger Reserve, Lakhimpur Kheri News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 10:48 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||