मंगलवार सुबह-सुबह अलवर के खदाना मोहल्ले में लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला।
अलवर के घनी आबादी में करीब 3 घंटे मूवमेंट के बाद लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे लेपर्ड RR कॉलेज इलाके से निकलकर खदाना मोहल्ले में आ गया था। सामान्य दिनों की तरह लोग गलियों में खड़े होकर बातें कर रहे थे। तभी लेपर्ड
मंगलवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे लेपर्ड को कंपनी बाग से वन विभाग की टीम ने ट्रैकुलाइज किया।
RR कॉलेज कैंपस में एक दिसंबर को पहली बार देखा गया था आशंका जताई जा रही थी कि यह लेपर्ड RR कॉलेज कैंपस से आवासीय इलाकों में आ गया है। पिछले एक महीने से कॉलेज कैंपस के आसपास लेपर्ड का मूवमेंट था। लेपर्ड को अलवर शहर स्थित RR कॉलेज के आसपास एक दिसंबर को पहली बार देखा गया था। कॉलेज कैंपस में चारों तरफ घना जंगल है। 29 दिसंबर की रात को स्टाफ रूम के पास लेपर्ड के पगमार्क मिले थे। मंगलवार सुबह लेपर्ड कॉलेज कैंपस से निकलकर डेढ़ किमी दूर कंपनी बाग इलाके में देखा गया था। यहां से वन मंत्री संजय शर्मा का घर केवल 500 मीटर दूर है।
अलवर के खदाना मोहल्ले में मंगलवार सुबह लेपर्ड देखकर अफरा-तफरी मच गई।
2 सेकेंड में चौक पार गया खदाना मोहल्ले की गली में कुछ लोग खड़े थे। लोगों के बीच से होते हुए लेपर्ड तेजी के साथ चौक से दूसरी गली में पहुंच गया। महज दो सेकेंड में वह चौक को पार किया था। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। लेपर्ड वहीं एक खाली प्लॉट में दुबक गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सुबह 9 बजे के करीब वनकर्मी पहुंचे।
अलवर की कंपनी बाग का यह पिछला हिस्सा सुगनाबाई धर्मशाला का है। यहां सबसे पहले सुबह 8.15 बजे लेपर्ड दिखा था।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||