Image Slider

असालतपुरा के रहने वाले शाहेदीन की पिटाई से मौत हुई है।

मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। SP सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि भीड़ ने गोकशी करते वक्त युवक को पकड़ लिया था।

.

घटना सोमवार तड़के 3:30 बजे हुई। भीड़ ने युवक लाठी-डंडे और लात-घूसों से इतना मारा कि बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक का नाम शाहेदीन है। वह असालतपुरा का रहने वाला था। रात में ही प्रशासन ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। अगली सुबह परिवार ने शव दफन कर दिया। इलाके में तनाव बढ़ने के बाद फोर्स बढ़ा दी गई है।

लोगों ने शाहेदीन पर लात-घूसे बरसाए।

गोकशी की सूचना मिलने पर भीड़ पहुंची थी घटना मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति में सोमवार तड़के 3.30 बजे हुई। आसपास के लोगों को भनक लगी कि कुछ लोग मंडी समिति परिसर में गोकशी कर रहे हैं। इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई।

4 में से बाकी 3 लोग तो भाग गए, लेकिन शाहेदीन को भीड़ ने दबोच लिया। वह बचने के लिए हाथ जोड़ता रहा। लेकिन, गुस्साई भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी। इतना मारा कि वह मरणासन्न हालत हो गया। ये पूरा इलाका हिंदू बहुल है।

पुलिस ने घायल शाहेदीन का वीडियो बयान लिया।

आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर राय दें-

21 घंटे बाद हॉस्पिटल में तोड़ा दम पुलिस मॉब लिंचिंग में बुरी तरह जख्मी शाहेदीन को एक निजी अस्पताल ले गई। इलाज के दौरान 21 घंटे बाद सोमवार रात साढ़े 12 बजे मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया- मंडी समिति परिसर में पहले भी गोकशी की घटनाएं हुई हैं। गोकशी को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई।

पिटाई के बाद शाहेदीन के मुंह और नाक से खून बह रहा था।

पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसे गाय का कटा सिर भी दिखाई दे रहा है। मामला संवेदनशील था। इसलिए अफसरों ने रात में पोस्टमॉर्टम कराया। मंगलवार सुबह 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शव दफन कर दिया गया। इलाके में सुबह 7 बजे से ही आसपास के थानों की फोर्स को तैनात कर दिया। ईदगाह एरिया में अभी भी चौकसी बरती जा रही है।

मामला संवेदनशील होने के चलते इलाके में फोर्स बढ़ाई गई।

गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज शाहेदीन के भाई ने पुलिस से घटना की शिकायत की। कहा- मेरे भाई के साथ सोमवार को मंडी समिति परिसर में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इसमें वो घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात पुलिस ने मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।

SP सिटी रण विजय सिंह ने बताया- गोकशी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक की मौत हो गई है। इस मामले में मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कराई जा रही है।

———————-

ये खबर भी पढ़िए-

मुरादाबाद में खुलवाया 44 साल से बंद मंदिर का गर्भगृह: प्रतिमाएं खंडित, शिवलिंग गायब; लोग बोले- दंगे में पुजारी का हुआ था कत्ल

संभल, काशी, कानपुर के बाद अब मुरादाबाद में 44 साल से बंद गौरीशंकर मंदिर खुलवाया है। सोमवार को प्रशासन ने खुदाई कराई तो शिवलिंग, नंदी और हनुमानजी की प्रतिमाएं मिलीं। प्रतिमाएं खंडित हैं। बातचीत में सामने आया कि 1980 के दंगे में इस मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी। तभी प्रतिमाओं को भीड़ ने खंडित कर दिया था। इसके बाद से मंदिर बंद कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||