Kanpur News: शादी-प्यार के कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन जब बात तकरार तक पहुंच जाए तो मामला बिगड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के कानपुर में. आशिक अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए उसके ससुराल तक पहुंच गया. वहां जाकर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं युवती की एडिट कर फोटो परिजनों को भेजी. इसके बाद लड़की के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
प्रमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी
कानपुर महानगर के चमनगंज की रहने वाली युवती का निकाह 23 दिसंबर को ईदगाह कैंट निवासी युवक से हुआ है. युवती की मुरादाबाद के रहने वाले दिव्यांश शर्मा से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. जब दिव्यांश को यह जानकारी हुई कि युवती की शादी हो रही है तो वह शादी समारोह में पहुंच गया और जान से मारने की धमकी देते हुए शादी समारोह को रोकने की बात कही. लेकिन जब लड़की के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो वह वहां से भाग निकला.
इसके बाद भी आशिक माना नहीं. कहीं छुपा रहा. जब लड़की विदा होकर अपने ससुराल जा रही थी तो उसने उसका पीछा किया. वह युवती के ससुराल जा पहुंचा और फिर वहां जाकर हंगामा करने लगा.
शादी तुड़वाने के लिए भेजी फोटो
युवती ने बताया कि दिव्यांश ने उसकी एडिट की हुई तस्वीरों को उसके परिजनों को भेजकर शादी तुड़वाने की भी कोशिश की. दिव्यांश की हरकतों की वजह से उसकी शादी टूटने की नौबत आ गई है. युवती ने बताया कि ससुराल वाले उसे शक की नजरों से देख रहे हैं. दोनों परिवारों में काफी बातचीत होने के बाद एक दूसरे पक्ष को समझाया.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||