Image Slider

बलिया. बदहाल होते पर्यावरण के इस दौर में लोगों में कुदरत के प्रति जागरूकता बढ़ी है. इन दिनों लोग अपने घरों और घरों के बाहर खूब पेड़-पौधे लगाने लगे हैं. घरों में फूल के पौधे लगाने का चलन बढ़ता जा रहा है. अपने घर को फूल के पौधों से सजाने के लिए लोग अच्छे-अच्छे गमले ढूंढते रहते हैं. ऐसे गमलों को अब खोजने की जरूरत नहीं. जनपद बलिया में एक ऐसी भी जगह है जहां अनेकों प्रकार के रंग-बिरंगे गमले आसानी से और कम कीमत पर मिलते हैं.

दुकानदार वसीम ने लोकल 18 से बताया कि वैसे तो वे उन्नाव के रहने वाले हैं, लेकिन 15 साल से बलिया में ही गमले बेच रहे हैं. वसीम हर कीमत के गमले सजाकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. उनका गमला लाल बालू से बनाया जाता है. वसीम के अनुसार, वे राधा-कृष्ण, स्वास्तिक, तुलसी, बड़ा गमला, छड़ी वाला, चूड़ी वाला, 18 इंच मुर्रा वाला और खरबूजा कटिंग जैसे 35 से 40 डिजाइन के गमले बनाते और बेचते हैं.

क्या है कीमत
वसीम के यहां से गमला खरीदने लेने के लिए लोग सिकंदरपुर, बेल्थरा, रानीगंज, बैरिया, सलेमपुर, गोरखपुर, मऊ और आजमगढ़ जैसी जगहों से आते हैं. अगर कीमत की बात करें तो उनके पास सबसे सस्ता गमला 40 रुपए और सबसे महंगा 650 रुपए का है.

ये है सही एड्रेस
वसीम की दुकान बलिया रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर टीडी कॉलेज चौराहे से थोड़ा सा आगे मेन रोड पर बाएं साइड में है.

Tags: Ballia news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||