टोल पर खड़ी नारकोटिक्स टीम की बोलेरो को डोडाचूरा तस्करों ने रॉन्ग साइड आकर सामने से टक्कर मारी।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की नीमच टीम ने फिल्मी अंदाज में डोडाचूरा से भरी इनोवा कार जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकला। गोलीबारी में एक अफसर घायल हुआ है। वाहन की टक्कर से दो कर्मचारी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने एक आरोपी
मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ के पास नारायणपुरा टोल प्लाजा का है। कार्रवाई शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे की है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है। सीबीएन की टीम ने इनोवा कार से 345 किलो से ज्यादा डोडाचूरा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि डोडाचूरा उदयपुर ले जाया जा रहा था।
बता दें, एक महीने के अंदर नारकोटिक्स की टीम पर डोडाचूरा तस्करों ने दूसरी बार हमला किया है। इससे पहले चित्तौड़गढ़-बारां हाईवे पर कोटा हैंगिग ब्रिज (राजस्थान) के पास तस्करों ने पिकअप वाहन से जावरा सेल की टीम की गाड़ी को टक्कर मारी थी।
घटनाक्रम की 2 तस्वीरें देखिए-
टोल पर लेफ्ट साइड की लेन में खड़ी नारकोटिक्स टीम की बोलेरो को तस्करों ने रॉन्ग साइड आकर इनोवा कार से टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही दो तस्कर इनोवा से कूद गए।
आमने-सामने की टक्कर में दोनों कारों का बोनट क्षतिग्रस्त हुआ है। टक्कर के बाद तस्करों ने नारकोटिक्स की टीम पर फायरिंग कर दी। इसमें एक अफसर घायल हो गया।
टोल प्लाजा पर मौजूद लोग भी डर गए पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें इनोवा तेजी से बोलेरो को टक्कर मारती दिख रही है। ये देखकर टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी भी डर गए। वहां अफरा-तफरी मच गई। तलाशी के दौरान कार में से 17 बोरों में भरा 345.940 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है। कार को भी जब्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
इनोवा कार से ले जाई जा रही थी खेप केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की नीमच टीम को सूचना मिली थी कि चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे से मादक पदार्थ की खेप इनोवा कार से ले जाई जा रही है। इस पर टीम ने टोल बैरियर पर नाकेबंदी कर दी। जैसे ही संदिग्ध वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचा, वहां पहले से तैनात अफसरों ने सामने ही बोलेरो लगा दी।
इस पर तस्कर रुके नहीं, ड्राइवर ने सीबीएन के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक आरोपी चलती कार से कूदकर भाग गया, जबकि ड्राइवर कार रुकने के बाद फायरिंग करने हुए भागने लगा। ड्राइवर को टीम ने दबोच लिया।
29 नवंबर को भी इसी तरह की कार्रवाई हुई थी
डोडा तस्करों ने फिल्मी स्टाइल में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम पर कोटा में हमला बोला था।
29 नवंबर को भी इसी तरह केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) जावरा सेल की टीम ने चित्तौड़गढ़-बारां हाईवे पर कोटा के पास नयागांव टोल प्लाजा पर पिकअप से करीब 911 किलो डोडाचूरा पकड़ा था। कार्रवाई के दौरान दो तस्कर भी गिरफ्तार किए थे। वे नीमच जिले के मनासा क्षेत्र से डोडाचूरा राजस्थान के बीकानेर ले जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||