Image Slider





  • डीएम ने कि उद्यमियों के साथ जिला उद्योग बंधु की बैठक

गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कविनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्वदेशी पॉलिटेक्स कंपाउंड में मिनी सब फायर स्टेशन बनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के आरएम प्रदीप कुमार को भूखंड के पंजीकरण की सभी औपचारिकता पूर्ण कर 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सीडीओ अभिनव गोपाल, एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, उपायुक्त जीएसटी विनय कुमार गौतम, जीडीए चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह,नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता, उप महाप्रबंधक सिविल यूपीसीडा आरएस यादव, रोडवेज आदि विभाग के अधिकारी एवं उद्यमियों के साथ जिला उद्योग बंधु की बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने सौर ऊर्जा मार्ग ब्रिज विहार नाले के ऊपर पुलिया के निर्माण के संबंध में विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल-2,इंदिरापुरम ने अवगत कराया कि उक्त विद्युत लाइनों के टेस्टिंग किए जाने पर खराब केवल पाई गई। विद्युत भंडार मंडल पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ से केबल उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया है। अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा 5 जनवरी तक उक्त सामग्री प्राप्त होने एवं जनवरी में उक्त कार्य प्रत्येक दशा में प्रारंभ किए जाने के लिए अवगत कराया। राजेंद्रनगर साहिबाबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल की जांच संबंधी प्रकरण पर बैठक में उपस्थित कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि 18 दिसंबर को ईएसआईसी अस्पताल एवं प्रचलित प्रकरण में अभिलेखों की जांच की गई थी, जिसकी जांच आख्या सोमवार को प्रस्तुत कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने तत्काल स्पष्ट जांच आख्या उनके सम्मुख प्रस्तुत किए जाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी को दिए गए।

जिलाधिकारी ने जीडीए की इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी में सड़कों के निर्माण के डिजाइन तैयार करने की निविदा के प्रक्रिया पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जीडीए चीफ इंजीनियर को  शीघ्र उक्त कार्रवाई पूर्ण करते हुए सड़कों का निर्माण कराए जाने के लिए निर्देशित किया। ट्रॉनिका सिटी में फायर स्टेशन की स्थापना के लिए शीघ्र संशोधित एस्टीमेट तैयार कर उप महाप्रबंधक सिविल यूपीसीडा को उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल को निर्देशित किया। उद्योग बंधु बैठक में जिलाधिकारी ने ईज ऑफ  डूइंग बिजनेस के अंतर्गत ऑनलाइन संचालित निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरांत लंबित प्रकरणों की विभाग बार समीक्षा की गई। बैठक में जीडीए,यूपीसीडा समेत अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। यूपीसीडा के आरएम प्रदीप कुमार सत्यार्थी ने आश्वस्त किया कि उनके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में मार्च 2025 तक कोई रखरखाव शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में सभी कार्य पूर्ण करने एवं अनुपालन आख्या उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||