पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का देर रात निधन हो गया। उनका राजस्थान से भी जुड़ाव रहा। पीएम रहते हुए उन्होंने राजस्थान में कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखी और लोकार्पण किए। आखिरी बार राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद बने। इसी साल अप्रैल में ही उनका
उनकी खाली हुई सीट पर सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनीं हैं। करीब 5 साल पहले 2019 में जब मनमोहन सिंह राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बने तो बीजेपी ने उनके सामने कैंडिडेट नहीं उतारा था। इसलिए निर्विरोध जीते थे। उस वक्त बीजेपी के पास एमएलए उतने नहीं थे कि अपना कैंडिडेट जीता सकें।
राजस्थान में जिन प्रोजेक्ट की शुरुआत सिंह ने की उनमें अक्टूबर 2012 में दूदू से आधार आधारित सेवाओं की लॉन्चिंग भी है। सितंबर 2013 में मनमोहन सिंह ने किशनगढ़ एयरपोर्ट और जयपुर मेट्रो फेज वन बी की नींव रखी।
अक्टूबर 2012 में आधार आधारित सेवाओं की लॉन्चिंग के दौरान सोनिया गांधी सहित सहित कई कई बड़े नेता मौजूद थे।
सिंह ने दूदू में कहा था- आधार दुनिया की सबसे बड़ी योजना, बिचौलिए खत्म होंगे
आधार आधारित सेवाओं की लॉन्चिंग के बाद से ही आधार को बैंकिंग से लेकर मोबाइल सिम और दूसरे यूटिलिटी की सेवाओं से जोड़ा गया था। मनमोहन सिंह ने दूदू में कहा था कि आज दुनिया भारत के इस आधार प्रोजेक्ट की तरफ देख रही है। हम इस प्रोजेक्ट के जरिए आम आदमी की मुश्किलों को मिटाना चाहते हैं। आधार नंबर से बैंक खाता खोलना, मोबाइल कनेक्शन लेने, हवाई-रेलवे टिकट लेने से लेकर इस तरह के अन्य कामों में आम आदमी को मदद मिलेगी।
उन्होंने कहार था कि- सरकार की बहुत सी योजनाओं को लागू करने में आधार मदद करेगा। पेंशन और मेडिकल सुविधाओं और सब्सिडी को लोगों के खाते में आधार के जरिए भेजा जा सकेगा। गैस सिलेंडर सभी लोगों तक नहीं पहुंचते, आधार नंबर के इस्तेमाल से संभव होगा। सब्सिडी का पैसा इसके जरिए दिया जा सकता है। हम चाहते हैं कि पैसा सही आदमी को मिले और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाए। आधार से बिचौलिए खत्म होंगी, पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगा।
जनवरी 2012 में 10वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करते मनमोहन सिंह। पास में तत्कालीन प्रवासी भारतीय मामलात मंत्री व्यालार रवी, तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत।
8 जनवरी 2012 को जयपुर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का किया था उद्घाटन
सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था- राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रमिक विदेश जा रहे हैं। हमने जयपुर में प्रवासी संरक्षक का एक कार्यालय स्थापित किया है। मुझे बताया गया है कि राजस्थान सरकार जयपुर में एक प्रवासी भारतीय भवन बनाने का प्रस्ताव कर रही है। इस भवन में न केवल प्रवासियों के संरक्षक के कार्यालय होंगे। प्रवासी भारतीयों और प्रवासी श्रमिकों को ऑन-साइट सहायता देने के लिए एक प्रवासी संसाधन केंद्र भी होगा।
21 सितंबर 2013 को किशनगढ़ एयरपोर्ट के विकास कामों के शिलान्यास समारोह में मनमोहन सिंह।
सिंह ने कहा था- राजस्थान जैसे राज्य ने हवाई अड्डे बनाए जाने की अहमियत को समझ लिया
21 सितंबर 2012 किशनगढ़ एयरपोर्ट के शिलान्यास के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा था- किशनगढ़ हवाई अड्डे को पूरी तरह से कार्यशील हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का प्रोजेक्ट इस क्षेत्र में विकास की बहुत सारी नई संभावनाएं पैदा करेगा। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि राजस्थान जैसे राज्य ने अधिक से अधिक छोटे हवाई अड्डे बनाए जाने की अहमियत को बखूबी समझ लिया है। मुझे विश्वास है कि इस काम में सिविल एविएशन मंत्रालय इस राज्य को पूरा-पूरा सहयोग देगी।
गहलोत, पायलट की तारीफ की थी
मनमोहन सिंह ने तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट की तारीफ करते हुए कहा था- जयपुर में मेट्रो योजना की आधारशिला भी रखी जाएगी। मेट्रो विकास के रास्ते पर अशोक गहलोत का एक और साहसिक कदम होगा। सचिन पायलट, बहुत दिनों से यह कोशिश करते रहे हैं कि किशनगढ़ हवाईअड्डे को विकसित करने का काम जल्द से जल्द शुरू हो, मैं उनकी मेहनत और लगन की भी बहुत तारीफ करता हूं।
सितंबर 2013 में मनमोहन सिंह ने किशनगढ़ एयरपोर्ट और जयपुर मेट्रो फेज वन बी की नींव रखी।
मनमोहन ने कहा था- अजमेर दरगाह से सीख मिलती है, नफरत हिंसा से किसी को लाभ नहीं
मनमोहन सिंह ने कहा था- ख्वाजा की दरगाह भाईचारे और शांति की एक शानदार मिसाल पेश करती है। दरगाह में सभी धर्मों के लोग दुआ मांगने आते हैं। मेरा यह मानना है कि हमें इस पवित्र दरगाह से जो सीख मिलती है। वह आज उस वक्त और भी महत्वपूर्ण है, जब देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ है।
नफरत और हिंसा से जुड़ी सोच और कामों से किसी को भी फ़ायदा नहीं होता है। भारत सहनशीलता, सभी धर्मों का सम्मान और अपने से अलग विचारधाराओं का आदर करने जैसे सिद्धांतों की बुनियाद पर ही एक महान राष्ट्र बना है।
राजेश पायलट, राम नायक, मदनलाल खुराना के साथ मनमोहन सिंह।
पीसीसी भी अगले 7 नहीं करेगी कोई कार्यक्रम
मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस ने सात दिन तक सभी कार्यक्रम रद्द किए, पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा। उनके सम्मान में सात दिन तक सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे लेकर सभी जिलों को चिट्ठी भेजी है।
वसुंधरा सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान नेशनल हाईवे-8 का लोकार्पण भी मनमोहन सिंह ने किया था।
…..
डॉ मनमोहन सिंह से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल:मोदी-शाह ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी; पीएम बोले- डॉक्टर साहब का जीवन, उनकी ईमानदारी-सादगी का प्रतिबिंब
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। वे 92 साल के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इधर, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इसमें पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पूरी खबर पढ़िए..
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||