-मेरठ मंडल उप आबकारी आयुक्त ने गौतमबुद्ध नगर जिले की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
-शराब की दुकानों पर ग्राहकों से अवैध वसूली करने वाले 9 विक्रेताओं को भेजा जेल
-क्रिसमस व नववर्ष से पहले आबकारी विभाग की टीम ने संभाला जिले में मोर्चा
-बिना लाइसेंस के शराब पिलाने और पार्टी करने वालों पर रहेगी आबकारी अधिकारी की नजर
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। क्रिसमस और नववर्ष से पहले अवैध रूप से कमाई करने वाले तस्कर और विक्रेता के तिलिस्म को तोड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। जिले को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने की मुहिम में शराब तस्कर और विक्रेताओं पर चौतरफा से शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके लिए जिले में आबकारी अधिकारी, क्षेत्रीय निरीक्षक और मुखबिर तंत्र के साथ अब मेरठ मंडल उप आबकारी आयुक्त ने भी अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पर्व हो या फिर चुनाव दोनो सीजन में अपनी कमाई के लिए तस्कर हो या फिर विक्रेता अपनी कारिस्तानी से बाज नहीं आते है। जिले में बाहरी राज्यों होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी अधिकारी का फुल प्रूफ प्लान सार्थक साबित हो रहा है। आबकारी अधिकारी द्वारा तैयार की गई रणनीति के आगे शराब तस्करों के सभी नेटवर्क फेल होते नजर आ रहे है। नही तो पूर्व में जिले में अगर कोई त्यौहार या फिर चुनाव होता था तो बाहरी राज्यों की शराब पकड़ी जाती थी। मगर अब जिले में चुनाव का माहौल हो या फिर त्योहार व शादी का सीजन, बाहरी राज्यों की शराब तस्करी तो दूर जिले में अपने कदम रखने से भी शराब तस्कर तौबा करते नजर आ रहे है।
लेकिन जिले में इन दिनों आबकारी विभाग की छवि को अगर सबसे अधिक कोई धूमिल कर रहा है तो वह शराब विक्रेता है। छोटे तस्करों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बाद तस्करों की संख्या भी अब कम होने लगी है। आबकारी अधिकारी की चेतावनी के बाद भी कुछ विक्रेताओं पर इसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। जिले में अवैध रुप से वसूली करने वाले शराब विक्रेताओं के तिलिस्म को तोड़ने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं सोमवार रात को गौतमबुद्ध नगर जिले में मेरठ मंडल उप आबकारी आयुक्त के औचक निरीक्षण में एक नहीं बल्कि 9 विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई। पकड़े गए विक्रेता ग्राहक से शराब पर अंकित मूल्यों से पांच-दस रुपये की अधिक वसूली करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें भी अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। सोमवार रात को मेरठ मंडल उप-आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह की टीम द्वारा जिले में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण और टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया। इस दौरान मलकपुर स्थित देशी शराब की दुकान (आईडी-5497), सुतियाना स्थित देशी शराब की दुकान (शॉप आईडी-7132), देशी शराब की दुकान सूरजपुर नंबर-1 (इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास) (शॉप आईडी-६८४७), देशी शराब की दुकान हल्द्वानी मोड (शॉप आईडी-4904), विदेशी शराब की दुकान सूरजपुर (शॉप आईडी-74719), विदेशी शराब की दुकान मलकपुर (शॉप आईडी-6372), बीयर की दुकान सूरजपुर नंबर-1 (शॉप आईडी-10443), बीयर की दुकान मलकपुर (शॉप आईडी-11289), मॉडल शॉप सूरजपुर नंबर-2 (शॉप आईडी-31161) पर मौजूद विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक रुपये की वसूली की जा रही थी।
जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया और आबकारी विभाग के पोर्टल पर ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा सभी लाइसेंसियों पर 75-75 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिले में कोई भी हो, अगर अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहा है या फिर विक्रेता द्वारा ग्राहक से अवैध वसूली कर रहा है, यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत के लिए सभी दुकानों पर बोर्ड भी लगाए हुए है। जिस पर आबकारी विभाग की टीम के साथ टोल फ्री नंबर भी अंकित किया गया है। अगर कोई भी विक्रेता किसी भी ग्राहक से अवैध वसूली या फिर अभद्रता करता है तो संबंधित नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। वहीं टीम जनपदीय टीम द्वारा थाना फेस-1 स्थित सेक्टर-22 स्टेडियम के गेट नंबर-2 के पास अवैध रुप से शराब तस्करी करने वाले राज पाण्डेय पुत्र अजय पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 36 पौवे देसी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया।
शराब की दुकानों के साथ फार्म हाउस का टीम ने किया निरीक्षण
क्रिसमस और नववर्ष को लेकर जिले में चल रही तैयारियों के बीच आबकारी विभाग की टीम ने भी शराब पार्टी के आयोजन से पहले छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया सोमवार रात को आबकारी निरीक्षक डॉ. शिखा ठाकुर, आशीष पाण्डेय, रवि जायसवाल और नामवर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा नगली वाजीदपुर, सेक्टर-135 एवं गढ़ी शास्त्री स्थित देशी, विदेशी, बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गई। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया गया।
इसके अलावा टीम द्वारा सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोगों को क्रिसमस एवं नववर्ष पर होने वाली पार्टियों में एफएल-11 ऑकेजनल बार लाइसेंस लेने एवं पार्टियों में उत्तर प्रदेश की ही मदिरा का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया जिले में क्रिसमस और नववर्ष पर होने वाली शराब पार्टी के आयोजन को लेकर विभाग की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है। शराब तस्करों के साथ बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन करने वालों पर कार्रवाई के लिए टीम द्वारा लगातार औचक निरीक्षण करने और मुखबिर तंत्र को सक्रिय रहने के सख्त निर्देश दिए गए है।
विभाग की छवि को धूमिल करने वालों की खैर नहीं
मेरठ मंडल उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह का कहना है कि मेरठ मंडल के सभी जिला आबकारी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। क्रिसमस और नववर्ष पर बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के साथ-साथ विक्रेताओं पर भी कार्रवाई में तेजी लाए। पांच-दस रुपये के चक्कर में शराब विक्रेता विभाग की छवि को धूमिल कर रहे है। शराब की दुकानों पर चल रही गुप्त टेस्ट परचेजिंग की कार्रवाई को और बढ़ाया जाए। साथ ही सभी आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र की दुकानों का लगातार निरीक्षण करते रहे।
अगर शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की कार्रवाई को समय रहते नहीं रोका गया तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। विभाग के राजस्व को बढ़ाने के लिए शराब तस्करी के साथ विक्रेताओं के कार्यों में भी सुधार लाना बेहद जरुरी है। सभी लाइसेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर कोई लाइसेंसी आबकारी विभाग के निरीक्षण में दुकान पर मौके पर नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। या तो शराब विक्रेताओं के कार्यों में सुधार लाए या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सभी जिलों में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आबकारी अधिकारी कार्रवाई करें। आगे भी दुकानों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||