Image Slider

हाइलाइट्सपुष्पा 2 भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से हुई पूछताछइस भगदड़ में एक महिला की मौत, बच्चे की हालत नाजुक. पुलिस ने पूछा, क्या उन्हें प्रीमियर शो में आने की अनुमति न मिलने की जानकारी थी?

पुष्पा-2 फिल्म के प्रिमियर शो के दौरान थिएटर में भगदड़ मचने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन से पूछताछ की. इस भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी और उसकी 8 वर्षीय बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था.

हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछा कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी थी कि अधिकारियों ने उन्हें पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के लिए थिएटर के बाहर आने की इजाजत नहीं दी थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उनसे उस व्यक्ति का नाम भी पूछा, जिसने पुलिस की अनुमति से इनकार करने के बावजूद प्लान को आगे बढ़ाने का फैसला किया. पुलिस ने उनसे यह भी पूछा कि उन्हें भगदड़ में महिला की मौत की सूचना कब मिली.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने उनसे यह भी पूछा कि क्या संध्या थिएटर के मैनेजमेंट ने उन्हें शो के दौरान नहीं आने के लिए कहा था. उन्होंने उनसे यह भी पूछा कि उन्होंने शो के लिए कितने बाउंसरों की व्यवस्था की थी.

अल्लू अर्जुन से पुलिस ने पूछे ये सारे सवाल

  • क्या आपको पता था कि प्रीमियर में आने के लिए पुलिस ने इजाजत नहीं दी थी?
  • पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद प्लान को आगे बढ़ाने का फैसला किसने लिया?
  • क्या किसी पुलिस अधिकारी ने आपको बाहर मची भगदड़ के बारे में सूचित किया?
  • आपको महिला की मौत के बारे में कब पता चला?

चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

जमानत पर बाहर हैं अल्लू अर्जुन
हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के नौ दिन बाद 13 दिसंबर को पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, उसके कुछ घंटों बाद ही अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया. अदालत ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि वह एक अभिनेता हैं… उन्हें इस तरह से हिरासत में नहीं रखा जा सकता.’

उधर पुलिस ने दावा किया है कि अल्लू अर्जुन के अपनी नई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए अचानक थिएटर आ जाने के कारण भगदड़ मच गई, क्योंकि बड़ी संख्या में उनके फैन फिल्म स्टार की एक झलक पाने के लिए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे थे. इसके बाद हुई हाथापाई में युवती की मौत हो गई. पुलिस ने महिला की पहचान रेवती के रूप में की है. पुलिस ने उसके बेटे को भीड़ के बीच से किसी तरह निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया. उस बच्चे की हालत अब भी नाजुक बन हुई है.

Tags: Allu Arjun, Hyderabad News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||