जालंधर पहुंची रेचल गुप्ता लोगों का अभिवादन करती हुई और देश का झंडा लहराती हुई।
थाईलैंड के बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद आज पहली बार रेचल गुप्ता अपने पैतृक शहर जालंधर पहुंची। पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने भारत के लिए इतिहास रचा था। क्योंकि रेचल गुप्ता पहली एसी युवती थीं, जिन्हें इस ख़िताब से
पेरू की लुसियाना फस्टर ने एमजीआई हॉल में वर्ल्ड फाइनल के दौरान भारतीय महिला रेचल गुप्ता को ताज पहनाया था। रेचल भारत के लिए यह ख़िताब लाने वाली पहली भारतीय बनी थी।
स्वागत के लिए पहुंचा बैंड।
5.10 फीट लंबी रेचल का जन्म जालंधर में हुआ
पंजाब के जालंधर में पली-बढ़ी रेचल गुप्ता की लंबाई करीब 5.10 फीट है। जिनकी उम्र महज 21 साल है। वह मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलने में सक्षम हैं। रेचल ने 11 अगस्त 2024 को जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित ग्लैमानंद सुपर मॉडल इंडिया 2024 का ख़िताब भी जीता है।
मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में रेचल ने 4 बड़े विशेष पुरस्कार भी जीते थे। जिसमें मिस टॉप मॉडल, मिस ब्यूटी विद अ परपज, बेस्ट इन रैंपवॉक और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम शामिल हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए भारत का प्रतिनिधि बनने का मौका दिया था।
जालंधर की रेचल गुप्ता बनी मिस ग्रैंड इंटरनेशनल।
रेचल ने कहा था कि मैं भारत से हूं
ख़िताब जीतने के बाद रेचल ने कहा था कि मैं भारत जैसे देश से आती हूं। जहां हर किसी के पास भोजन, पानी, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। यह दुनिया के अधिकांश हिस्सों के लिए सच है। अब समय आ गया है कि हम एक-दूसरे से लड़ना बंद करें और एक-दूसरे का सम्मान करना शुरू करें और सुनिश्चित करें कि इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त संसाधन हों। अंत में रेचल ने मीडिया का आभार जताया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||