बताया जा रहा है कि नेवल नहर पर पुराने पुल के पास नया पुल बनाया जा रहा है. रात के अंधेरे में उनकी बाइक मिट्टी के डिवाइडर से टकरा गई और वे नहर के अंदर जा गिरे. हादसे के समय सड़क पर कोई संकेतक या चेतावनी बोर्ड नहीं लगा था.
हादसे के बाद मृतक विपिन के मौसेरे भाई ने प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए और उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर ना तो चेतावनी बोर्ड था, ना ही स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी. बैरिकेड्स भी पहले से टूटे हुए थे. उनका कहना है कि अगर समय रहते संकेतक लगाए गए होते, तो शायद यह हादसा टल सकता था. राजीव ने बताया कि विपिन गरीब परिवार से था और लेबर का काम करता था. विपिन की शादी 4 साल पहले हुई थी, उसके दो छोटे बच्चे हैं. इसमें एक दो महीने की लड़की है.
विपिन और सोनू की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. विपिन के बच्चों और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निर्माण स्थलों पर उचित चेतावनी और संकेतक लगाए जाएं. उधर, हादसे की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और निर्माण स्थल की खामियों को भी जांचा जा रहा है.
Tags: Bike accident, Karnal news
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||