Image Slider

पढ़ लिख कर भी अगर कोई खेती किसानी करें तो इसमें कोई अजूबा नहीं है. क्योंकि अब तकनीकी विधि से पढ़े लिखे लोग खेती को अच्छा बना रहे हैं. वैज्ञानिक खेती कर अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. कुछ इसी तरह का उदाहरण पेश किया है सुल्तानपुर के रहने वाले एक किसान विजय बहादुर प्रजापति ने. वो अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता हैं और साथ में सब्जी की खेती कर रहे हैं. सब्जी की खेती में उन्होंने फूलगोभी के पौधों को लगाया है जो लगभग 3000 से अधिक पौधे हैं.

इस प्रजाति की है गोभी
लोकल 18 से बातचीत के दौरान किस विजय बहादुर प्रजापति ने बताया कि वैसे तो वह सब्जियों की खेती में अलग-अलग प्रजाति के बीज बोकर सभी तैयार करते हैं. लेकिन फूलगोभी की अच्छी पैदावार के लिए उन्होंने डॉक्टर ब्रांड प्रजाति की गोभी लगाई है. इससे वह कई तरह के रोगों से पौधों को बचाकर रखते हैं और समय-समय पर पौधों की देखभाल करने से गोभी की पैदावार अच्छी कर रहे हैं.

इतनी होती है पैदावार
विजय बहादुर ने बताया कि उनके द्वारा लगाए गए फूलगोभी में एक फूलगोभी का वजन औसतन 500 ग्राम होता है इस हिसाब से हुए 15 कुंतल से भी अधिक गोभी की पैदावार करते हैं जिससे उनका तगड़ा मुनाफा भी होता है. जो उनके और उनके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करता है और लोगों को भी खेती के लिए प्रेरणा देता है.

इसे भी पढ़ें – Success Story: दो दोस्त….दोनों के पिता किसान, एक साथ पढ़ाई कर बनाई सेना में जगह, खुशी से झूम उठा परिवार

पारिवारिक व्यापार को संजोए रखा
वैसे तो विजय बहादुर प्रजापति एक डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता है लेकिन उन्होंने अपने पारिवारिक कृषि व्यवसाय को नहीं छोड़ा. यही वजह रही है कि विजय बहादुर पठन पाठन के अलावा गोभी की अच्छी खेती कर रहे. जिससे वह आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे हैं. समाज के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे हैं. आपको बताने की विजय बहादुर अंग्रेजी विषय से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उन्होंने बी.एड भी किया हुआ है. वर्तमान में किसानी के साथ साथ शिक्षक के तौर पर काम कर रहे हैं.

Tags: Agriculture, Local18, Sultanpur news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||