Image Slider

नल से आता गंदा पानी (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर क्षेत्र के लोग गंदे पानी से परेशान हैं। अमर उजाला संवाद में लोगों ने कहा कि बी-ब्लॉक में रहने वाले लोगों के घरों में गंदा पानी आता है। इससे लोग बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। कइयों को पीलिया की भी शिकायत है। बच्चे व बूढ़े अस्पतालों में भर्ती हैं। इतना ही नहीं, गलियों में फल-सब्जियों की रेहड़ी, खान-पीने के स्टॉल, अव्यवस्थित तरीके से लगे रिक्शे बाधा उत्पन्न करते हैं।

Trending Videos

इससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस, विधायक या निगम पार्षद चाहें तो इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ये समस्या दूर हो जाए तो स्कूली बच्चों की वैन समेत कामकाज पर आने-जाने वाले लोगों को यहां से गुजरने में आसानी होगी। वेस्ट विनोद नगर के स्थानीय निवासियों ने रविवार को अमर उजाला संवाद में रोजमर्रा की समस्याओं पर खुलकर बात की।

बताया कि इलाके में कहीं भी रोड सही-सलामत नहीं दिखाई देती है। सीवर, महिला सुरक्षा व साफ-सफाई की भी स्थिति खराब है। लोगों का आरोप है कि सात सालों से उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। समस्याओं को लेकर विधायक ऑफिस जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती। सीवर की समस्या के लिए उन्हें दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय में शिकायत करनी पड़ती है। 

आरोप है कि विधायक स्तर का कार्य विधायक नहीं करते, निगम पार्षद भी अपने कार्यों से बचते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अंबेडकर पार्क और चिल्ड्रन पार्क में महिलाएं व बच्चे नशेड़ियों के कारण असुरक्षित महसूस करते हैं। 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||