Image Slider

नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर अगले साल हाईब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में नाबाद शतक जड़कर खुद को साबित करने की कोशिश की. वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस ने मुंबई की कप्तानी करते हुए कनार्टक के खिलाफ ओपनिंग मैच में ही नाबाद 114 रन की पारी खेल डाली. अय्यर भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के मध्यक्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 55 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 10 छक्के जड़े. यानी श्रेयस ने 80 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए. भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस ने 207.07 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. उन्होंने आयुष म्हात्रे, हार्दिक तागमोर और शिवम दुबे के साथ मिलकर शानदार साझदारी कर मुंबई के स्कोर को 50 ओवर में कनार्टक के खिलाफ 382 के स्कोर पर पहुंचाया.

श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों है नंबर 4 के दावेदार
श्रेयस अय्यर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में नंबर 4 पर बेहतरीन बैटिंग कर सकते हैं. उन्होंने वनडे में भारत के लिए नंबर चार पोजीशन पर बैटिंग की हुई है.दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस ने अपने करियर में इसी नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज ने 33 वनडे में नंबर चार पर बैटिंग करतें हुए 1397 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.74 का रहा है. श्रेयस ने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 4 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं.वह इस नंबर पर भारत के बेस्ट च्वॉइस हो सकते हैं जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे.

श्रेयस की घरेलू क्रिकेट में पिछली 10 पारियां
श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने इस मुकाबले से पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ 16 रन बनाए थे जबकि बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 46 रन की पारी खेलकर आउट हुए. विदर्भ के खिलाफ 5 वहीं आंध्र प्रदेश के खिलाफ 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे.सेना के खिलाफ 20 रन बनाए जबकि केरल के खिलाफ 32 वहीं महाराष्ट्र के खिलाफ 71 रन की पारी खेली. गोवा के खिलाफ नाबाद 130 रन बनाए थे.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 01:08 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||