Image Slider

बिल्डिंग गिरने के बाद JCB से मलबा हटाकर नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस के अधिकारी मलबे में दबे लोगों की संख्या के बारे में जांच कर रहे हैं।

पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग गिर गई। मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। NDRF की टीम बुलाई गई है। एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं।

.

घटना गुरुद्वारा सोहना साहिब के पास शाम करीब 4:30 बजे हुई। लोगों के मुताबिक ये बिल्डिंग 4 मंजिला थी। इसमें 3 मंजिलों पर PG और ग्राउंड फ्लोर में जिम चल रहा था। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई।

जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उस वक्त जिम के खुले होने की सूचना है। ऐसे में मलबे में जिम में आए लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।

प्रशासन जिम प्रबंधकों से संपर्क कर रहा है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे में 10 से 50 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जो बहुमंजिला इमारत गिरी है, वह करीब 10 साल पुरानी थी।

मोहाली की SDM दमनदीप कौर ने बताया कि स्थानीय लोग 10 से 12 लोगों के दबे होने के बारे में बता रहे हैं। प्रशासन की टीमों के अलावा पिंजौर से NDRF की टीम भी रवाना हो चुकी है।

बिल्डिंग गिरने के बाद चारों तरफ मलबा फैल गया। जेसीबी मशीनें बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है कि कितने लोग जिम के अंदर थे, जो मलबे में दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मोहाली की DC आशिका जैन के मुताबिक मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है। मलबे को हटाने और लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया है।

AAP सांसद बोले- NDRF की टीम को बुलाया वहीं आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर कंग ने कहा कि ऐसा पता लगा कि यहां जिम था, जहां युवा एक्सरसाइज करने आते थे। अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि उस वक्त इसमें कोई था या नहीं। अभी पुलिस की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। NDRF की टीम को भी बुला लिया गया है।

मलबे से कोई भी घायल नहीं निकला मोहाली के SSP दीपक पारिख ने कहा कि अभी टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। अभी मलबे से कोई भी घायल नहीं निकला है। हालांकि मलबे में अगर कोई दबा हो तो उसकी तेजी से तलाश की जा रही है।

4 मंजिला बिल्डिंग गिरने से जुड़े PHOTOS..

बिल्डिंग गिरने के बाद अफरातफरी के बीच राहतकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका से स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।

बिल्डिंग गिरने के बाद वहां काफी लोग इकट्‌ठा हो गए हैं।

पुलिस और प्रशासन के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था।

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||