Image Slider
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का कहना है कि अश्विन के रिटायरमेंट की खबर उन्हें 5 मिनट पहले पता चली. जडेजा ने कहा कि वह पूरे दिन मेरे साथ रहे लेकिन मुझे रिटायरमेंट की भनक तक नहीं लगने दी. अश्विन ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जडेजा ने कहा कि अश्विन के दिमाग से हर कोई वाकिफ है.ब्रिसबेन टेस्ट के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेकर सभी को चौंका दिया.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘मुझे प्रेस कांफ्रेंस से 5 मिनट पहले ही इसके बारे में पता चला. किसी ने मुझे बताया कि ऐसा होने जा रहा है. हम पूरा दिन साथ रहे लेकिन उसने मुझे संकेत भी नहीं दिया. मुझे आखिरी पल पता चला. हम सभी को पता है कि अश्विन का दिमाग कैसे चलता है. वह मैदान पर मेरे मेंटोर की तरह रहा. हम इतने साल से गेंदबाजी साझेदार के रूप में साथ खेल रहे थे.मैदान पर एक दूसरे को मैसेज देते रहते थे. मुझे उसकी कमी खलेगी.’

हार्दिक पंड्या के बगैर खेलने उतरी टीम… क्या है भारतीय ऑलराउंडर के आगे का प्लान, बीसीए ने क्या साफ

‘हमें शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है’
जडेजा ने कहा कि शीर्षक्रम के रन नहीं बना पाने से निचले क्रम पर दबाव बनता है और उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित ब्रिसबेन टेस्ट में जडेजा ने पहली पारी में 77 रन बनाकर ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.एमसीजी पर बातचीत के दौरान जडेजा ने कहा ,‘भारत के बाहर खेलने पर शीर्षक्रम के रन काफी महत्वपूर्ण है खासकर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में. जब शीर्षक्रम रन नहीं बनाता है तो निचले क्रम पर दबाव बन जाता है. उम्मीद है कि इस टेस्ट में शीर्षक्रम और मध्यक्रम अच्छे रन बनएगा.हमें शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है. अगर बल्लेबाजों में सभी योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा.’

‘मैं यहां के हालात को समझ गया हूं’
ब्रिसबेन में केएल राहुल (84) को छोड़कर भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जडेजा को ब्रिसबेन में मौका दिया गया था. जडेजा ने कहा कि पहले दो टेस्ट से बाहर रहने से उन्हें हालात के अनुकूल ढलने और गाबा टेस्ट की तैयारी का समय मिल गया. बकौल जडेजा,‘मुझे यहां के हालात के अनुकूल खुद को ढालने के लिए काफी मसय मिला. मैं बहुत दिन से यहां हूं और लगातार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं इसलिए हालात को समझ गया हूं. नेट पर होमवर्क से मुझे काफी मदद मिली. तीन टेस्ट के बाद 1-1 से बराबरी पर रहना अच्छा है. अगले दो मैच काफी अहम होंगे. अगर हम एक टेस्ट जीत जाते हैं तो ट्रॉफी हमारे पास रहेगी क्योंकि पिछली दो बार हमने जीती है.’

Tags: IND vs AUS, R ashwin, Ravindra jadeja

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||