दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही बच्चे हॉलिडे कैलेंडर देखने लग जाते हैं. साल के आखिरी हफ्ते में ज्यादातर लोग बची हुई छुट्टियों का इस्तेमाल करने के लिए वेकेशन पर निकल जाते हैं (Schools Closed in India). इसी बीच स्कूल बंद होने की वजह से छुट्टी का ज्यादा स्ट्रेस भी नहीं रहता है. कई राज्यों में क्रिसमस 2024 तक विंटर वेकेशन भी शुरू होने की उम्मीद है. जानिए अगले हफ्ते क्रिसमस की छुट्टी को लॉन्ग वीकेंड कैसे बना सकते हैं और स्कूल कब से बंद होंगे.
Christmas Kab Hai: क्रिसमस की छुट्टी कब है?
देशभर के ज्यादातर स्कूलों में क्रिसमस के अवसर पर छुट्टी रहती है. क्रिसमस हर साल 1 ही दिन यानी 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस हिसाब से इस साल क्रिसमस की छुट्टी बुधवार को रहेगी. यह साल का आखिरी बुधवार है. इस समय तक ज्यादातर स्कूलों में विंटर वेकेशन शुरू हो चुकी होगी. कुछ स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद छुट्टी कर दी जाती है. जिन राज्यों में 25 दिसंबर तक विंटर वेकेशन नहीं शुरू होगी, वहां भी क्रिसमस की छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से सटे इस शहर की हवा भी हुई जहरीली, बंद हुए ऑफिस, जानें स्कूल का हाल
December Holidays: दिसंबर में मनाएं लॉन्ग वीकेंड
क्रिसमस पर ज्यादातर ऑफिस और बैंक भी बंद रहते हैं. आप चाहें तो गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी लेकर क्रिसमस हॉलिडे को लॉन्ग वीकेंड बना सकते हैं. क्रिसमस की छुट्टी को लॉन्ग वीकेंड बनाने के लिए आपको 26 और 27 दिसंबर को लीव के लिए अप्लाई करना होगा. फिर 29 और 30 दिसंबर को शनिवार-रविवार की छुट्टी मिल जाएगी. स्कूली बच्चों के लिए साल का आखिरी हफ्ता छुट्टियों वाला ही रहेगा. इस समय तक सर्दी चरम पर होती है और छुट्टियां 1 जनवरी के बजाय पहले ही शुरू कर दी जाती हैं.
यह भी पढ़ें- बंद होने वाले हैं दिल्ली के स्कूल, जल्द शुरू होगी विंटर वेकेशन, नोट करें डेट
Tags: Bank Holiday, Merry Christmas, School closed
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||