महिला की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ससुरालवाले मुझे रातभर हाथ-पैर और डंडों से पीटते रहे। मैं छोड़ देने की गुहार लगाती रही। वे नहीं माने, मैं बेहोश हो गई। सुबह होश आया तो दोबारा पीटना शुरू कर दिया। मेरे कपड़े उतारकर आंगन में फेंक दिया। पति के सामने ही ससुर ने प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर
दोपहर में होश आया तो ससुर और पति ने मुझे बाइक पर बैठाकर 80 किलोमीटर दूर बांध के पास मरने के लिए फेंक दिया। मेरे बच्चों को अपने पास रख लिया।
आपबीती सुनाते-सुनाते पीड़िता रोने लगी। मामला राजगढ़ जिले के करनवास में 13 दिसंबर का है। पीड़िता अब भी डरी हुई है। वह पुलिस से एक ही गुहार लगा रही है कि उसके बच्चे उसे दे दिए जाएं।
पुलिस ने सास, ससुर, पति, जेठानी सहित रोहित रूहेला के खिलाफ नामजद FIR की है।
2012 में हुई थी शादी, 5 बच्चे हैं 32 वर्षीय पीड़िता गुना जिले के एक गांव की रहने वाली है। 2012 में उसकी शादी करनवास थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसकी 4 बेटियां और 1 बेटा है। महिला ससुराल के गांव में आशा कार्यकर्ता है।
पीड़ित महिला ने कहा- मेरे बच्चे मुझे वापस दिला दीजिए।
जमीन पर गिराया, छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता ने कहा, ’13 दिसंबर की रात मैं अपने घर में बैठकर लिखा-पढ़ी का काम कर रही थी। इसी दौरान पास ही रहने वाला रोहित रूहेला आया और भाप की मशीन मांगने लगा। मैंने कहा- मैं लाती हूं और मशीन लेने कमरे के अंदर चली गई।
इसी दौरान रोहित भी पीछे-पीछे कमरे में घुस आया। उसने धक्का देकर मुझे जमीन पर गिरा दिया। लाइट बंद कर दी और मुंह दबाकर छेड़छाड़ करने लगा। अचानक हुए हमले से मैं घबरा गई। तभी मेरी जेठानी वहां आ गई। उसने दरवाजा खटखटाया तो आरोपी घबरा गया और भागने लगा। जेठानी ने लाइट चालू की तो रोहित को भागते देखा।’
मुझे ही दोषी ठहराया, चरित्रहीन कहा पीड़िता के मुताबिक, जेठानी ने उसे चरित्रहीन कहते हुए अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की। इसके बाद सास-ससुर को फोन कर घर बुला लिया। आते ही उन्होंने भी पीटना शुरू कर दिया।
रातभर उसे बेरहमी से मारा गया, जिस कारण वह बेहोश हो गई। उसे कमरे में बंद कर दिया।
गर्म लोहे के पलटे से जगह-जगह दागा पीड़िता ने बताया कि अगले दिन 14 दिसंबर को सुबह जब उसका पति घर लौटा तो ससुराल वालों ने उसके कान भरे। पति ने कुछ पूछे बिना मुझे थप्पड़ मारे। कहा- तूने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी है। इसके बाद सबने मुझे निर्वस्त्र किया और आंगन में लाकर पटक दिया।
महिला का आरोप है कि ससुर ने प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। सास और जेठानी ने गर्म लोहे का पलटा लाकर उसको जांघ और प्राइवेट पार्ट पर दागा।
पीड़िता ने कहा- मैं दर्द से कराहती रही लेकिन किसी को मुझ पर दया नहीं आई। मैं दो घंटे तक निर्वस्त्र अवस्था में तड़पती रही और आखिरकार बेहोश हो गई।
पीड़ित महिला थाने पहुंची। यहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
गंभीर हालत में बांध के पास फेंक दिया पीड़िता ने आगे कहा- होश में आने के बाद मुझे कपड़े पहनाए गए। फिर शाम 4 बजे ससुर और पति ने बाइक पर बैठाया। 80 किलोमीटर दूर गुना जिले के गोपीसागर बांध के पास ले जाकर फेंक दिया। इससे कुछ ही दूर मेरा मायका था।
मैं बेबस थी, दर्द से कराह रही थी। मुझे घायल हालत में पड़ा देखकर एक युवक ने पहचान लिया। उसने तुरंत मेरे परिवारवालों को सूचना दी। वे आए और मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। तब जाकर मेरी जान बच सकी।
पुलिस बोली-आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे धरनावदा पुलिस ने महिला की शिकायत पर शून्य पर एफआईआर दर्ज कर केस डायरी करनवास थाने भेज दी। करनवास पुलिस ने सास, ससुर, पति, जेठानी और रोहित रूहेला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें…
युवक को नग्न कर लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा
नर्मदापुरम में एक युवक के साथ मारपीट की गई। तीन युवकों ने युवक को नग्न कर उसे बेल्ट, चप्पल और लात-घूसों से पीटा। घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है। इसका वीडियो 13 दिन बाद बुधवार (11 दिसंबर) को सामने आया। पीड़ित और आरोपी दोनों नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||