Image Slider

  • व्यापारी बंधु अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए बिना बैठक के भी कर सकते है संपर्क

गाजियाबाद। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित दुर्गावती देवी सभागार में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। शुक्रवार को विकास विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने व्यापार बंधु की बैठक में अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। जनपद के व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण में अधिकारी कोताही न बरते। जिलाधिकारी ने बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना। व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं के निस्तारण में कोई कोताही न बरती जाए।

उन्होंने व्यापारियों को भी आश्वस्त किया कि जनपद के व्यापारियों को व्यापार करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है,तो व्यापार बंधु की बैठक के बिना भी व्यापारी जिलाधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। व्यापारी संगठनों ने बैठक में सेक्टर-7/ए सिद्धार्थ विहार में प्लॉट में बनी दुकानों और आवास एवं विकास परिषद के खाली पड़े प्लॉटों के सामने प्रतिदिन झाड़ू लगवाने, रमते राम रोड पर अस्थाई कूड़े के ढेर से बाजार की सड़क के अवरुद्ध होने,खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा पास किए गए नमूनों की रिपोर्ट व्यापारी को उपलब्ध कराने आदि समस्याएं रखी गई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों द्वारा बैठक में उठाई गई समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशासन विनय कुमार गौतम, संयुक्त आयुक्त कार्यपालक जिलाजीत सिंह, रेंज-ए सुजाता सिंह,जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रामराजा, जीडीए, नगर निगम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं व्यापारी नेता अशोक भारतीय, प्रीतमलाल,केसरी मिश्र, प्रशांत सरैया आदि उपस्थित रहे।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||