Image Slider
नई दिल्ली. रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान बनाया जा सकता है. टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू साल 2018 से केकेआर के साथ हैं. उन्हें नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ में रिटेन किया था.रिंकू को हाल में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी टीम की कमान सौंपी गई है. विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 21 दिसंबर से हो रहा है. यूपी का पहला मैच मणिपुर से है.विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी की कप्तानी दिए जाने के बाद रिंकू को आईपीएल में केकेआर की कमान सौंपे जाने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इन सबके बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह केकेआर की कप्तानी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे हैं. उनकी नजर फिलहाल यूपी को विजय हजारे ट्रॉफी में चैंपियन बनाने पर है. यूपी ने विजय हजारे ट्रॉफी का पहला टाइटल 2015-16 में जीता था.

रिंकू सिंह (Rinku Singh)मणिपुर के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा,’मैं आगामी आईपीएल सीजन में केकेआर की कप्तानी को लेकर ज्यादा कुछ सोच विचार नहीं कर रहा. इस समय मेरा फोस उत्तर प्रदेश टीम को ट्रॉफी दिलाने पर है. मैं चाहता हूं कि हमारी टीम दोबारा विजय हजारे ट्रॉफी जीते.हमने पहली बार 2015-16 में ट्रॉफी जीती थी.’ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए हाल में रिंकू सिंह को टीम की कमान सौंपी है. पहले भुवेश्वर कुमार के हाथों में टीम की कमान थी लेकिन भुवी की उम्र 34 साल हो चुकी है. ऐसे में यूपीसीए युवा के हाथ में टीम की बागडोर देना चाहता था.

Vijay Hazare Trophy: 38 टीमें… 135 मैच, कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ होंगे सूर्यकुमार यादव, अब आएगा असली मजा

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कितने मैच खेले जाएंगे… कब और कहां देख सकते हैं लाइव, एक क्लिक में जानिए

‘कप्तानी में बेहतर करना चाहता हूं’
रिंकू सिंह पहली बार सीनियर स्तर पर टीम की अगुआई कर रहे हैं. इससे पहले वह यूपीटी20 लीग में मेरठ मावरिक्स की कप्तानी करते हुए देखे गए थे.रिंकू सिंह ने कहा कि यूपीटी20 लीग में मेरठ मावरिक्स की कप्तानी करना मेरे लिए बड़ी बात थी. मैं खुश हूं कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया.मैंने वास्तव में कप्तानी का एंज्वॉय किया. इससे मुझे कई चीजें सीखने को मिली.अब मैं अपनी बॉलिंग पर भी फोकस कर रहा हूं. बतौर उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान मैं बड़ा रोल अदा करना चाहता हूं.

उत्तर प्रदेश की टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए इस प्रकार है: रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करण शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिक्य जयसवाल, विनीत पंवार.

Tags: Rinku Singh, Vijay hazare trophy

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||