Image Slider

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच न्यूलैंड्स में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.5 ओवर में  329 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से कामरान ग़ुलाम ने तूफ़ानी पारी खेली. वहीं बाबर आजम और कप्तान रिजवान ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया. कामरान ग़ुलाम ने बेहद तेज पारी खेली और सिर्फ 25 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस मैच मे कामरान ग़ुलाम ने 32 गेंदों मे 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए. आइए जानते हैं इस नए खिलाड़ी की बारे में जिसके फैन मानते हैं कि कभी बाबर आजम ने उसके साथ अन्याय किया था.

कामरान ग़ुलाम का नाम सुर्खियों मे तब आया जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मे बाबर आजम को ड्रॉप कर उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसका जमकर फायदा उठाते हुए एक शानदार शतक भी लगाया था. कामरान गुलाम वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें बाबर आजम की कप्तानी में 2023 में वनडे टीम में शामिल किया गया था. इस दौरान उन्हें बड़ी ही अजीब स्थिति में डेब्यू कराया गया. वह मैच के दूसरे हाफ के दौरान हारिस सोहेल की जगह एक कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टीम में शामिल हुए. इस वजह से उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्हें बाबर आजम ने हालांकि प्लेइंग-11 में मौका ही नहीं दिया. कामरान  3 बार की पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान अफरीदी की कप्तानी में भी वह चैंपियन टीम में खेले. उन्होंने 2016 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ अपना पहला PSL खिताब जीता. बाद में वह शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में 2022 और 2023 में लगातार खिताब जीतने वाली विनिंग लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे.

कामरान ग़ुलाम के अंतराष्टीय करिअर की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 147 रन बनाए. इसमें एक शतक भी शामिल हैं. वहीं यदि वनडे की बात करें तो उन्होंने 9 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 192 रन बनाए हैं.

FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 15:07 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||