विराट कोहली ने एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों की 6 पारियों में 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. कोहली ने 2014 में यहां 169 रन की शानदार पारी खेली थी. मौजूदा टीम में कोहली से ज्यादा रन मेलबर्न में किसी ने नहीं बनाए हैं. इस ग्राउंड पर सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बैटर अजिंक्य रहाणे और वीनू मांकड़ हैं.इन दोनों ने यहां दो-दो शतक लगाए हैं.
सचिन के नाम सबसे अधिक रन
एमसीजी सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बैटर सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने यहां 5 मैचों में 44.90 की औसत से 449 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं. रहाणे ने मेलबर्न में 3 टेस्ट खेलकर 73.80 की औसत और 2 शतक की मदद से 369 रन बनाए हैं.
सहवाग के नाम सबसे बड़ा स्कोर
वीरेंद्र सहवाग, गुंडप्पा विश्वनाथ, वीनू मांकड़ का भी मेलबर्न में शानदार रिकॉर्ड रहा है. सहवाग ने यहां 70.00 की औसत से 280 रन बनाए हैं. सहवाग इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय भी हैं. उन्होंने 2003 में यहां 195 रन बनाए थे. गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम एमसीजी 64.25 की औसत से 257 रन दर्ज हैं. वीनू मांकड़ ने यहां 2 मैच में 60.00 की औसत से 240 रन बनाए हैं.
स्मिथ बना चुके 1000 से ज्यादा रन
कोई शक नहीं कि इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की टॉप-5 लिस्ट में सिर्फ ऑस्टे्रलियन नाम हैं. मेजबान होने के नाते ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर सबसे अधिक मैच खेला और जीता है. यहां सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने मेलबर्न में 11 मैच में 128.53 की औसत से 1671 रन बनाए हैं. मौजूदा बैटर्स की बात करें तो स्टीव स्मिथ भी यहां 11 मैच में 78.07 की औसत से 1093 रन बना चुके हैं.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Steve Smith, Team india, Virat Kohli
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||