Image Slider

एमसीडी के सदन में
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एमसीडी के सदन में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। एमसीडी सदन की बैठक समय पर शुरू नहीं होने पर भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू किया। भाजपा पार्षद अपनी सीटों से उठकर मेयर के आसन के सामने के साथ-साथ उनके आसन पर भी चढ़ गए। इसके अलावा वह अपनी सीटों पर खड़े होकर भी नारेबाजी की। उन्होंने अपने हाथों में आम आदमी पार्टी विरोधी नारे लिखी तख्ती ले रखी थी।

Trending Videos

आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भाजपा को घेरने के लिए बाबा साहब अंबेडकर का फोटो लेकर नारेबाजी शुरू की। उन्होंने नारे लगाए कि बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे।

केजरीवाल ने नीतीश-नायडू को लिखा पत्र

उधर, पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने लिखा, ‘गृहमंत्री का बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि भाजपा की बाबासाहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है। देश भर में करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये बयान देने के बाद अमित शाह जी ने माफी मांगने की बजाय अपने बयान को उचित ठहराया।’

सांसदों में धक्कामुक्की

वहीं, आज संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हो रहा है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की की खबर आई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट देखी गई। इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सारंगी का इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है। पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||