अश्विन के पिता रविचंद्रन ने सीएनएन न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई खुलासे किए. उन्होंने कहा, ‘मुझे भी उसके संन्यास के बारे में आखिरी समय पर पता चला. मुझे यह नहीं पता था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था. एक ओर मुझे उसके संन्यास के फैसले से खुशी है. लेकिन दूसरी ओर उसने जिस अंदाज में ऐसा किया है उससे मैं खुश भी नहीं हूं. उसे अभी और खेलना चाहिए था.’
रविचंद्रन बेटे अश्विन के संन्यास का कोई कारण नहीं बता सके. उन्होंने कहा, ‘संन्यास लेना उसकी इच्छा है. मैं इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता. लेकिन उसने जिस अंदाज में ऐसा किया है, उसके कई कारण हो सकते हैं. सिफ अश्विन ही जानता है; हो सकता है कि इसकी वजह अपमान हो.’
रविचंद्रन ने कहा, ‘यकीनन फैमिली इस मामले में भावुक है क्योंकि वह 14-15 साल से लगातार खेल रहा था. अचानक संन्यास ने काफी कुछ बदल दिया है. यह एक झटका है. साथ ही हम इसकी उम्मीद कर रहे थे क्योंकि अपमान हो रहा था. आखिर वह कितने दिनों तक ऐसी चीजें बर्दाश्त करता. शायद उसने इसी कारण अपना फैसला लिया हो.’
Tags: R ashwin, Ravichandran ashwin
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||