फिल्म ‘जीरो’ से शाहरुख खान ने अपने फैंस को निराश किया था और इस फिल्म के डिजास्टर होने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया. लेकिन जब वापसी की तो लोगों ने कहा कि ये बॉलीवुड का रियल ‘पठान’ है. इस फिल्म का हिंदी वर्जन का कलेक्शन 524 करोड़ रुपये थी. हालांकि, जल्द ही एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख की अगली फिल्म ‘जवान’ के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 582.31 करोड़ रुपये कमाए, जो उस समय की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई.
2024 की सबसे सक्सेसफुल फिल्म
साल 2023 में इन दो फिल्मों ने कई रिकॉर्ड बनाए. साल 2024 में कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस को वैसे नहीं नचा सकी, जैसे साल 2023 में स्टार्स ने नचाया था. लेकिन इसी साल अगस्त में आई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने लोगों को ऐसा डराया साल 2023 का ये रिकॉर्ड टूट गया. फिल्म 597.99 करोड़ रुपये कमाकर साल 2024 की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन गई. लेकिन ये रिकॉर्ड अब ‘पुष्पाभाऊ’ ने तोड़ दिया है.
‘स्त्री 2’ को दे दी मात
सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2: द रूल ने अपने 14वें दिन के अंत तक हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 607.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है.14वें दिन ही फिल्म ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए 16.25 करोड़ रुपये की कमाई की. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 2 हफ्ते में 424 करोड़ कमाए थे.
14वें दिन के साथ टोटल कमाई हुई 973.2 करोड़
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20.8 करोड़ रुपए की कमाई की है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 2 हफ्ते में यानी 14 दिन में भारत में 973.2 करोड़ कमा चुकी है और यह 14 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
दूसरे हफ्ते भी धुंआधार कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते भी फिल्म का कलेक्शन नहीं थमा. नौवें दिन फिल्म ने 34.6 करोड़, दसवें दिन 64.3 करोड़ और 11वें दिन 76.6 करोड़ रुपए की कमाई की. 12वें दिन ‘पुष्पा 2: द रूल’ 26.95 करोड़ और 13वें दिन 23.35 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही. वहीं अब 14वें दिन भी फिल्म ने करोड़ों छाप लिए हैं.
1000 क्लब से इंच भर दूर
फिल्म 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के बेहद करीब आ गई है. 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारत की इकलौती हजार करोड़ी फिल्म ‘बाहुबली 2’ (1030.42 करोड़) को मात दे सकती है.
‘पुष्पा 2’ फिल्म की स्टार कास्ट
गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, राव रमेश, सुनील, अजय घोष, धनंजय और प्रताप भंडारी जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इस फिल्म का पहला पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुआ, जो ब्लॉकबस्टर था.
Tags: Allu Arjun, Box Office Collection, Rashmika Mandanna, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 11:48 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||