एक पैनल डिस्कशन के दौरान अश्नीर ग्रोवर से पूछा गया था कि उन्होंने शुरुआती दौर में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सबसे अजीब काम क्या किया था. इसके जवाब में अश्नीर ग्रोवर ने अनुपम मित्तल पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं एक बार अनुपम मित्तल के पास अपने बिजनेस के लिए पैसे मांगने गया था. वो मुझे बार-बार घूमाता रहता था, लेकिन उसने मुझे एक रुपए भी नहीं दिया.’
अनुपम ने नहीं की अश्नीर की मदद
अश्नीर आगे कहते हैं, ‘वो किसी को कुछ नहीं देता है. वो सिर्फ ज्ञान देता है पैसे नहीं. मैं अनुपम मित्तल के ऑफिस के नीचे एक कैफे में उसका इंतजार करता रहता था, लेकिन वो मुझे घूमाता रहता’. वो आगे बताते हैं कि पैसे न होने के बावजूद वो अगर कोई एक चीज ऑफर कर सकते थे वो एक क्यूआर कोड था, जो बाद में उनके बिजनेस की पहचान बना.
अनुपम ने अश्नीर पर साधा था निशाना
ये पहला मौका नहीं था जब अश्नीर ग्रोवर ने अनुपम मित्तल पर तंज कसा था. इससे पहले मैशएबल इंडिया के साथ बात करते हुए शादी डॉट कॉम के फाउंडर ने अश्नीर ग्रोवर पर निशाना साधते हुए एक विवादित बयान दिया था. उन्हें एक पैनल की फोटो दिखाई गई थी जिसको देखते हुए उन्होंने कहा था, ‘ये पहले सीजन की फोटो है क्योंकि अब कुछ जज हमारे साथ नहीं है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’
शो पर भी होती रहती थी अनबन
शो पर भी साथ नजर आने क दौरान दोनों अक्सर एक-दूसरे की बातों पर ऐतराज जताते नजर आते थे. इस जोड़ी की अनबन शार्क टैंक इंडिया के सेट पर साफ झलकती थी.
Tags: Entertainment news., TV Actor
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||