गाजियाबाद। मेरठ मंडल का जनपद बुलंदशहर के ग्राम कौन्दू तहसील सिकन्द्राबाद स्थित अटल आवासीय विद्यालय में पात्र कक्षा-6 व कक्षा-9 के बच्चे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्र ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारी कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे,कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चे, (महिला कल्याण विभाग लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को सामाजिक न्याय की अवधारणा के दृष्टिगत समाज की मुख्यधारा से जोड़े जाने के लिए अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई। इसमें 1000 छात्र एवं छात्राओं 500 बालक एवं 500 बालिका के पठन-पाठन की क्षमता हैं।
उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारंभ 11 सितंबर को हो चुका हैं। अटल आवासीय विद्यालय कौन्दू बुलंदशहर में मेरठ मंडल के सभी जनपदों के विगत वर्षों की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत है। वर्तमान में विद्यालय में मेरठ मंडल के सभी जनपदों के 323 छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत हैं। अटल आवासीय विद्यालय योजना का उद्देश्य ऐसे बच्चे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर से वंचित है,उन्हें कक्षा-6 से कक्षा-12 तक की उच्च आधुनिक गुणवत्तापूर्ण निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना हंै। अटल विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है। बच्चों को छात्रावास की अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ,खान-पान,खेलकूद,चिकित्
छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए कंप्यूटर लैब,मैथ लैब,साइन्स लैब एवं शैक्षणिक भवन में स्मार्ट क्लास आदि की सुविधाएं उपलब्ध है। अटल आवासीय विद्यालय कौन्दू,बुलंदशहर के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शीघ्र ही आरंभ होने जा रही है। कक्षा-6 में 140 एवं कक्षा-9 में 140 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है। कक्षा-6 के लिए प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 है,इसके बाद की नहीं होनी चाहिए तथा कक्षा-9 के लिए प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 (जिनमें उक्त तारीख सम्मिलित है) इसके बाद नहीं होनी चाहिए।
उप श्रमायुक्त ने बताया कि ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत 30 नवंबर 2024 को कम से कम 3 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो, उनके प्रति परिवार अधिकतम 2 बच्चें पात्र होंगे तथा कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चें (महिला कल्याण विभाग लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चें कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार लोहियानगर स्थित श्रम कार्यालय से नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-8303521529,9528831640 एवं 8630038536 पर संपर्क कर सकते हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||