Image Slider

रिपोर्ट- पीयूष शर्मा

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) शिवालिक नाम से एक टाउन बसाने जा रहा है. यह टाउनशिप 11 गांव की जमीन अधिग्रहण करके बसाई जाएगी. इस टाउनशिप में शहर के लोगों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी. इस टाउनशिप को बसाने के लिए जब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण करने के लिए किसानों से बातचीत की थी तो किसानों ने इसका विरोध किया था. हालांकि, अब धीरे-धीरे किसान सहमत हो गए हैं और एमडीए किसानों की सहमति के आधार पर उनकी भूमि का अधिग्रहण कर टाउनशिप बसाने की तैयारी में जुट गया है.

एमडीए की शिवालिक टाउनशिप को बसाने में कई साल का समय लगेगा. इसमें नालेज सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट्स सिटी, हैंडीक्राफ्ट सिटी भी होंगे. हर वर्ग के लोगों को रहने के लिए आशियाना होगा.

बड़े क्षेत्रफल में बसाई जाएगी टाउनशिप
यह टाउनशिप नया मुरादाबाद से तीन गुना अधिक क्षेत्रफल में बनाई जानी है. एमडीए बोर्ड ने सितंबर 2023 में शिवालिक सिटी योजना को मंजूरी दी थी. इसके पहले अगस्त में एमडीए ने एक प्रस्ताव मंडलायुक्त के माध्यम से शासन को भेज दिया था. योजना के तहत नई सिटी 1250 हेक्टेयर क्षेत्रफल की है. यह योजना नया मुरादाबाद से क्षेत्रफल से लेकर कई मामलों में बहुत बड़ी होगी.

प्रथम चरण के लिए जमीन खरीदने को 200 करोड़ रुपये मिलने से एमडीए के अधिकारियों को राहत मिली है. इसमें आवासीय फ्लैट के अलावा आइटी सिटी, एजुकेशन सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट्स स्टेडियम, मेगा फूड, पार्क के अलावा रामगंगा नदी पर दो ब्रिज बनाए जाएंगे. इस टाउनशिप में एक परिवार की जरूरत के हिसाब से हर वस्तुएं उपलब्ध होंगी. बाजार के लिए कहीं भी जाना नहीं होगा. इस योजना के माध्यम से करीब 49 हजार लोगों को मकान और अन्य संपत्तियां मिलेंगी.

इन 11 गांवों से खरीदी जाएगी जमीन
एमडीए ने शिवालिक टाउनशिप के लिए सोनकपुर, शाहपुर तिगरी, भीमाठेर, रसूलपुर सुनवाती, डिंडोरा, डिडोरी, लोदीपुर, चौधरपुर, खदाना, सलेमपुर गांव के किसानों की जमीन खरीदने के लिए अधिसूचना जारी की है. इस योजना की अधिसूचना के समय से ही किसान विरोध करते आ रहे हैं. किसानों ने इसके लिए आंदोलन भी किया है. एमडीए का कहना है कि हम किसी से जबरन जमीन नहीं ले रहे हैं.

ब्याज रहित है शासन से मिली धनराशि
एमडीए के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि शिवालिक टाउनशिप के लिए हमने छह हेक्टेयर जमीन खरीद ली है. डेढ़ महीने पहले ही जमीन खरीदने का काम शुरू किया है. अब तक इस योजना के लिए 50 हेक्टेयर जमीन की सहमति मिल चुकी है. गोविंदपुरम टाउनशिप के लिए मार्च में जमीन खरीदने का काम शुरू किया था. इस टाउनशिप के लिए 23 हेक्टेयर जमीन हमने खरीद ली है. वर्ष 2024-25 में ही इस योजना को लांच भी कर देंगे. मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत एमडीए को मिलने वाली धनराशि ब्याज रहित है. बीस साल में सरकार को हमें यह धनराशि लौटानी है. टाउनशिप आने के बाद सरकार को किस्तों में यह धनराशि लौटाएंगे.

Tags: Local18, Moradabad News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||