मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार की राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुरवासियों के मेट्रो का सपना भी बहुत जल्द पूरा होने वाला है. इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, वहीं मुजफ्फरपुर मेट्रो की कुल लम्बाई से लेकर स्टेशन तक तय कर लिए गये हैं. इसको लेकर राइट्स के अधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक भी हुई है. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में मेट्रो के दो कोरिडोर बनाए जाएंगे, जिनकी कुल लम्बाई 21.25 किलोमीटर होगी. इसमें कुल 20 स्टेशन होंगे.
पहला कोरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु तक होगा, जिसकी कुल लंबाई 13.85 किमी होगी और इसमें 13 स्टेशन होंगे. वहीं, दूसरा कोरिडोर SKMCH से मुजफ्फरपुर जंक्शन होगा, जिसकी कुल लम्बाई 7.4 किमी और कुल स्टेशन 7 होंगे. परियोजना की कुल लागत 5559 करोड़ रुपये आंकी गई है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर मेट्रो लाइन को नेशनल हाईवे (एनएच) 22, 27, 122 और 722 से जोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि इस परियोजना के लिए सर्वे का काम पिछले पांच महीने से RITES लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था अब पूरा हो चुका है.
मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि मेट्रो निर्माण को लेकर कई बैठके हुईं हैं, जिसमें रूट और स्टेशन तय हुए हैं. पहले कोरिडोर में 13 स्टेशन- हरपुर बखरी, सिपाहपुर, अहियापुर, जीरोमाइल चौक, चकगाजी, दादर, बैरिया बस स्टैंड, चांदनीचौक, विसुनदत्तपुर, भगवानपुर चौक, गोबरसही, खबरा और रामदयालुनगर है. वहीं, दूसरे कोरिडोर में 7 स्टेशन -SKMCH, सहबाजपुर, जीरोमाइल चौक, शेखपुर, अखाराघाट, कम्पनीबाग, मुजफ्फरपुर जंक्शन है. इसमें जीरोमाइल स्टेशन दोनों कोरिडोर के लिए एक कॉमन स्टेशन जहां से लोग रूट चेंज कर सकेंगे.
पटना, गया, भागलपुर के साथ ही मुजफ्फरपुर में मेट्रो लाइन के शुरू होने से लोगों में बेहद खुशी है. इस मेट्रो परियोजना के पूरा होने के साथ ही मुजफ्फरपुर के लोगों को यातायात में सुगमता मिलेगी और यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल होगी. नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी होने के कारण, मेट्रो का उपयोग शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए सुविधाजनक हो सकेगा.
Tags: Metro facility, Metro project, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 09:47 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||