पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए हैं। किसी को अंदर जाने की परमिशन नहीं है।
पंजाब के अमृतसर में मंगलवार (17 दिसंबर) सुबह 3.15 बजे इस्लामाबाद थाने में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है। अमृतसर के पुलिस थानों में ब्लास्ट का यह पहला मामला नहीं है, इसस
ACP जसपाल सिंह ने कहा- ‘कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है। आवाज आई है, उसकी जांच चल रही है। सीनियर ऑफिसर मौके पर आए हैं।’
वहीं पिछले दिनों नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पंजाब पुलिस के साथ एक रिपोर्ट साझा की थी। जिसमें NIA ने कहा था कि पंजाब में पुलिस थानों पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही है।
NIA ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि खालिस्तानी आतंकी साल 1984 में इस्तेमाल किए गए डेड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमला कर रहे हैं। इसे लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पंजाब पुलिस को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया था।
इस्लामाबाद चौकी के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है।
अमृतसर में पहले भी हो चुके धमाके
4 दिसंबर को मजीठा थाने में ब्लास्ट हुआ
4 दिसंबर को अमृतसर में ही मजीठा थाने में धमाका हुआ था। इससे थाने में लगी खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। तब थाने में हैंड ग्रेनेड फेंकने की बात सामने आई थी। हालांकि, पुलिस के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की। इस पर मजीठा के DSP ने कहा था कि किसी पुलिस मुलाजिम की बाइक का टायर फटा था। तभी जोरदार धमाका हुआ।
इस धमाके की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां ले नी थी। उसने सोशल मीडिया पर लिखा था कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
मजीठा थाने में ब्लास्ट के बाद पुलिस अधिकारियों ने थाने के गेट बंद कर दिए थे।
28 नवंबर को गुरबख्श चौकी में ब्लास्ट
28 नवंबर को अमृतसर पुलिस की पुरानी चौकी गुरबख्श नगर में ब्लास्ट हुआ था। यहां भी हैंड ग्रेनेड फेंकने की बात सामने आई थी। इसकी जिम्मेदारी भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली गई थी। पंजाब पुलिस के फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्रों की मानें तो उक्त जगह पर कईं संदिग्ध चीजें मिली थीं। हालांकि, इसे लेकर भी पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था।
अजनाला थाने के बाहर IED रखा गया था। जिसका सीसीटीवी सामने आया था।
अजनाला थाने के बाहर रखवाया था IED
अमृतसर में 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर IED भी प्लांट किया गया था। हालांकि, तकनीकी खराबी के कारण वह नहीं फटा। पुलिस को ये IED सुबह मिला। ये IED भी आतंकी हैप्पी पासियां और गोपी नवांशहरिया ने रखवाया था। एक CCTV वीडियो सामने आया था। जिसमें बाइक पर आए 2 युवक थाने पास IED और थाने के गेट पर डेटोनेटर लगाते नजर आए थे।
***********************
ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-
NIA ने पंजाब पुलिस को आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट किया
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ((NIA)) ने पिछले दिनों पंजाब पुलिस के साथ एक रिपोर्ट साझा की थी। जिसमें दावा किया कि पंजाब को आतंकी हमलों से दहलाने की साजिश रची जा रही है। इसमें पहला निशाना पंजाब पुलिस के थाने होंगे, क्योंकि इससे पहले पंजाब के करीब 5 पुलिस थानों पर ग्रेनेड और आईईडी से हमले हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||