जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एक टीम के रुप में हम किसी पर भी उंगली नहीं उठाते हैं. हम किसी से ये नहीं कहते कि तुम ये करो यो तुम वो करो. बहुत सारे खिलाड़ी खेलने के लिए आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. इस विकेट पर काफी चैलेंज है. हम अपनी गेंदबाजी में बदलाव करते हैं इसलिए मेरी भी यह जिम्मेवारी बनती है कि मैं दूसरे प्लेयर्स की मदद करूं.
जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा, “टेस्ट क्रिकेट अलग होता है. हम 2 घंटे से ज्यादा की प्रैक्टिस करते हैं. किसी दिन आपको बॉलिंग करने को मिलेगी. किसी दिन नहीं भी. यहां की पिचे अलग होती है. एडिलेड में हमनें पिंक बॉल क्रिकेट खेला. वहां पिच बिल्कुल अलग थी. मैं चैलेंज पसंद करता हूं और इसका रास्ता ढूंढना पसंद करता हूं. मैं हमेशा सोचता हूं कि सुधार के लिए मैं आर क्या सोच सकता हूं.”
भारतीय टीम 394 रन से पीछे
ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले 445 रन बनाए. भारत जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरा तो उन्होंने 4 विकेट 51 रन के भीतर ही गंवा दिए. भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 394 रन पीछे है. हालांकि, मैच दोबारा शुरू हो पाएगा या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. लगातार खराब मौसम (बारिश) की वजह से मुकाबला ड्रॉ हो सकता है.
Tags: Jasprit Bumrah, Team india
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||