भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. मैच में अब दो दिन बाकी हैं. अगर बारिश नहीं होती तो दो दिन में 196 ओवर का खेल होगा. भारत को अगर हार टालनी है तो सबसे पहले तो उसे 246 रन बनाने होंगे ताकि फॉलोऑन टाला जा सके. अगर बाकी बचे दो दिन में पूरा खेल हुआ और भारत को फॉलोऑन खेलना पड़ा तो मामला खराब हो सकता है.
भारत की उम्मीदों अब कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पर हैं. ये दोनों बैटर क्रीज पर हैं. राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं तो रोहित को अभी खाता खोलना है. भारतीय फैन उम्मीद कर रहे हैं कि ये दोनों बैटर लंबी पारी खेलकर टीम को संकट से निकालें. कप्तान रोहित और राहुल मंगलवार को मैदान पर उतरने वक्त सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की पार्टनरशिप से प्रेरणा ले सकते हैं. आज से 20 साल पहले जब भारतीय टीम गाबा के इसी मैदान पर संकट में थी तब गांगुली और लक्ष्मण ने पांचवें विकेट के लिए ही 146 रन की साझेदारी की थी. तब गांगुली ने (144) शतक लगाया था जबकि लक्ष्मण ने 75 रन की पारी खेली थी.
अगर रोहित शर्मा या केएल राहुल ब्रिस्बेन टेस्ट में शतक लगाते हैं और दूसरे छोर पर उन्हें अच्छा सहयोग मिलता है तो भारत फॉलोऑन टाल लेगा. ऐसा होने पर ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बैटिंग करने के लिए उतरना पड़ेगा. ऐसा होने पर ऑस्ट्रेलिया तभी जीत सकता है जब वह भारत को टारगेट दे. साल 2021 में भारत इसी मैदान पर 328 रन का लक्ष्य हासिल कर चुका है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को टारगेट देना आसान नहीं होगा.
Tags: India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Sourav Ganguly, Team india, Vvs laxman
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||