Image Slider

मुंबई. पिछले कुछ बरसों में बॉलीवुड बनाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बहस छिड़ी हुई है. दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड फिल्में न तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पा रही है, न हीं क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू पा रही है. वहीं, साउथ की फिल्में एक बाद रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. इसके साथ ही हिंदी ऑडियंस को इम्प्रेस कर रही है. इस साल कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन एक लो दो लो बजट फिल्मों ने बॉलीवुड का नाम रोशन कर दिया.

यह दोनों ही फिल्में राजकुमार राव ने दी. राजकुमार के नाम से एक फिल्म का नाम तो आप समझ ही गए होंगे. जी हां, ‘स्त्री 2’ और दूसरी है ‘श्रीकांत’. यह दोनों ही लो बजट फिल्में थीं. ‘स्त्री 2’ 60 करोड़ में बनी थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर 627.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जबकि श्रीकांत ने 50.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

इस साल की अन्य सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ और रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है. इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ मेन रोल में रहे. इन 4 फिल्मों के अलावा बॉलीवुड कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका.

‘पुष्पा 2’ ने 11 दिन में कमाए 1300 करोड़ से ज्यादा

वहीं, पैन इंडिया फिल्मों में भी ऑरिजनली तेलुगु में बनी फिल्मों को बोलबाला पूरे भारत में रहा. इसमें एक का जलवा तो अब भी बरकरार है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबि, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने महज 11 दिनों में ही भी 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन तो सिर्फ भारत में ही किया है. इंटरनेशनल लेवेल पर इस फिल्म ने 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.

‘कल्कि 2898 ए.डी.’ ने दूसरी तेलुगू फिल्म

‘पुष्पा 2’ अलावा एक और तेलुगु फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया, वह थी ‘कल्कि 2898 ए.डी.’. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स थे. फिल्म ने भारत में 639.70 करोड़ रुपये की कमाई की. अकेले हिंदी में ही फिल्म ने 294.25 करोड़ रुपए कमाए.

Tags: Actor Prabhas, Allu Arjun, Box Office Collection, Rajkummar Rao

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||