Image Slider

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर जिले में किसानों को अब खेती करने में आसानी रहेगी क्योंकि यहां पर अनुदान में किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके लिए 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर इसका चयन किया जाएगा. खेती में लागत कम करने के लिए किसानों को सरकार की ओर से सस्ते दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां हम यहां साझा कर रहे हैं.

किसानों को मिलेंगे सस्ते यंत्र
प्रदेश व केंद्र सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है. खेती में उपयोग होने वाले तकनीकी यंत्रों को प्रत्येक किसान तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 30 से 40 से 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है.

यंत्र खरीद पर लागत के अनुसार मिलेगी सब्सिडी 
महंगे कृषि यंत्र होने के कारण ज्यादातर किसान इन्हें खरीद नही कर पा रहे थे इसीलिए अब किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. जैसे रोटावेटर, रैपर, मिनी राइस मिल, ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, सुपरसीडर, मल्चर, थ्रेसर मशीन, कल्टीवेटर, हैरो आदि. कृषि यंत्र 30 से 50% अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए किसान 20 दिसंबर रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यहां से भरें फॉर्म
यह जानकारी उप कृषि निदेशक लखीमपुर खीरी अरविंद मोहन मिश्रा ने देते हुए बताया की किसान विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर अनुदान के लिए क्लिक कर पंजीयन कर सकेंगे ओर योजना का लाभ ले सकते हैं. अब आधुनिक युग में खेती करना हो जाएगा ओर भी आसान क्योंकि अनुदान पर मिल रहे हैं कृषि यंत्र. ये भी ध्यान रखें कि इसके लिए समय-सीमा तय है. आपको 20 दिसंबर के पहले अप्लाई करना है.

Tags: Agriculture, Lakhimpur Kheri, Local18, News18 uttar pradesh

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||