Image Slider
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे लंबे कद के क्रिकेटर मोहम्मद इरफान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पिछले 36 घंटों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पाकिस्तान के तीसरे क्रिकेटर हैं. इरफान से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. इरफान को पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान ने टीम से बाहर कर दिया था. युवा तेज गेंदबाजों के सामने उनकी टीम में जगह नहीं बन रही थी. इसके अलावा इरफान चोट से भी परेशान रहे जिसकी वजह से उन्हें टीम से अंदर बाहर होना पड़ा. उन्होंने एक इमोशनल नोट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया है.

42 साल के मोहम्माद इरफान (Mohammad Irfan) ने लिखा कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं. मैं अपने सभी साथियों, कोच और मुझे ढेर सारा प्यार देने के लिए उन सभी का शुक्रगुजार हूं.मैं उसे खेल को आगे भी सपोर्ट करता रहूंगा जिसकी बदौलत आज मैं यहां पर खड़ा हूं. इरफान ने कहा कि इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान की ओर से 4 टेस्ट, 60 वनडे इंटरनेशनल और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 10 और वनडे में 83 विकेट अपने नाम किए जबकि टी20 इंटरनेशनल में इरफान के नाम 16 विकेट दर्ज हैं.

24 घंटे में 2 संन्यास… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में बवंडर, ऑलराउंडर के बाद बॉलर ने रिटायरमेंट का कर दिया ऐलान

सिराज का टोटका आया काम… बेल्स बदलकर लाबुशेन का भटकाया ध्यान, 5 गेंद के अंदर हुआ काम तमाम

मोम्मद आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
मोहम्मद इरफान से एक दिन पहले मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. आमिर से पहले ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया. आमिर और इमाद को पीसीबी ने संन्यास तुड़वाकर टी20 विश्व कप में वापसी कराई थी लेकिन दोनों का प्रदर्शन विश्व कप में फीका था.दोनों ने दूसरी बार संनयास का ऐलान किया. आमिर ने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.उन्होंने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 271 विकेट अपने नाम किए जबकि इस दौरान उन्होंने बल्ले से 1179 रन बनाए जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 के रन शामिल है. आमिर पाकिस्तान के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिखाई दिए जिसका आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुआ था.

इमाद वसीम का क्रिकेट करियर
इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 विश्व कप में खेली.इमाद वसीम ने मई 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद 55 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान इमाद ने 130 इंटरनेशनल मैचों में 117 विकेट चटकाए . उन्होंने इस दौरान 1540 रन भी जुटाए. इमाद टी20 विश्व कप में बैट और बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके.

Tags: Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||