- Hindi News
- Career
- OpenAI Researcher Whistleblower Suchir Balaji Commits Suicide Behind Story Explained Major Issue With AI
- कॉपी लिंक
मुझे लगा था कि एआई एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल मुश्किल प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में हो सकता है- जैसे बीमारियों का इलाज करना और बुढ़ापे को रोकना। मुझे लगा था कि हम कोई ऐसा साइंटिस्ट बना सकते हैं जो इन दिक्कतों का हल निकालने में मदद करे। फिर जब AI कंपनियों के खिलाफ मुकदमे दायर किए जाने लगे तो मुझे इसके बारे में चिंता होने लगी।
ये कहना था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फर्म OpenAI के रिसर्चर सुचिर बालाजी का। बीती 26 नवंबर को 26 साल के अमेरिकी भारतीय सुचिर की मौत हो गई है। वह अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
मौत से 1 दिन पहले OpenAI पर मुकदमे में सुचिर के आरोप जोड़े गए
यह मामला 14 दिसंबर को चर्चा में आया है। पुलिस को शुरुआती जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस को शक है कि 26 साल के इंडो-अमेरिकन सुचिर ने आत्महत्या की थी।
सुचिर तब पहली बार चर्चा में आए थे, जब उन्होंने AI और इसके प्रोटेक्टेड कॉन्टेंट के मिसयूज को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने OpenAI में नैतिक नियमों के उल्लंघन की भी बात कही थी। जबकि वह खुद OpenAI को बनाने वाले लोगों में से एक थे। सुचिर ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI पर नीतियों के उल्लंघन का आरोप लगाया था।
26 नवंबर को सुचिर का शव मिलने से एक दिन पहले ही OpenAI के खिलाफ दर्ज हुए एक मुकदमे में सुचिर का नाम शामिल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद OpenAI सुचिर की उस फाइल का रिव्यू करने पर राजी हो गई थी, जिसमें उन्होंने कॉपीराइट से जुड़ी चिंताएं जताई थीं।
सुचिर बालाजी
सुचिर AI के जरिए बीमारियों का इलाज, बुढ़ापा दूर करना चाहते थे
DeepMind नाम के एक स्टार्टअप ने एक ऐसा AI सॉफ्टवेयर बनाया था, जो स्पेस इनवेडर्स, ब्रेकआउट और पॉन्ग जैसे गेम्स खुद खेल सकता था। इस स्टार्टअप की खबर से सुचिर का AI में इंटरेस्ट जागा। सुचिर AI के जरिए लोगों की समस्याओं का हल निकालना चाहते थे।
उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए कहा था, ‘मुझे लगा कि हम AI को ऐसा साइंटिस्ट बना सकते हैं जो बीमारियों का इलाज करने और बुढ़ापे को रोकने में मदद कर सके।’
इस समय सुचिर बर्कले में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स थे। उन्होंने न्यूरल नेटवर्क नाम के एक मैथमेटिकल सिस्टम को डेवेलप करने का काम शुरू किया। वह इसे ऐसा नेटवर्क बनाना चाहते थे कि जो खूब सारे डाटा पर एनालिसिस करके कुछ स्किल्स सीख सके।
आसान भाषा में कहें तो सुचिर एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश में थे, जिसमें यह डाटा फीड किया जाए कि अलग-अलग प्रॉब्लम्स को कैसे सॉल्व करना है। उसके बाद वह सॉफ्टवेयर खुद से उन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की स्किल्स सीख सके। आमतौर पर आज हमारी एक्सेस में जितने भी AI टूल्स हैं, वह यही काम करते हैं। मिसाल के लिए AI हमसे ही सीखकर किसी भी टॉपिक पर इंग्लिश में अच्छी स्टोरी लिखना सीख गया है। हिंदी में काम करना अभी AI सीख रहा है।
सुचिर बालाजी ने OpenAI जॉइन किया, ChatGPT बनाने में रही अहम भूमिका
इलॉन मस्क ने सैम अल्टमैन के साथ मिलकर 2015 में OpenAI बनाई थी। इसका हेडऑफिस अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्च कंपनी है जो ChatGPT जैसे AI टूल्स और सर्विसेज बनाती है।
इलॉन मस्क के साथ सैम अल्टमैन (दाएं) (फोटोसोर्स- Getty)
मस्क ने 2018 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। मस्क ने OpenAI और अल्टमैन सहित कंपनी के कई और लोगों पर मुकदमा भी दायर किया था। उन्होंने OpenAI के मालिकों पर कॉन्ट्रैक्चुअल एग्रीमेंट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
अगस्त 2024 में सुचिर ने OpenAI की नौकरी छोड़ दी
अचानक अगस्त 2024 में सुचिर ने OpenAI छोड़ने का निर्णय लिया। जॉब छोड़ते समय उन्होंने कहा कि जिस टेक्नोलॉजी को डेवेलप करने में उन्होंने मदद की थी, वह फायदे की बजाय नुकसान कर रही है।
उन्होंने कहा,
अगर आपका भी वही मानना है जो मैं मानता हूं तो आपको भी कंपनी छोड़ देनी चाहिए।
मस्क की तरफ से दायर मुकदमे में भी यही कहा गया था कि अल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन ने एक ओपन सोर्स, नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाने के लिए मस्क से संपर्क किया था। यह कंपनी इंसानों के फायदे के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी डेवलप करने वाली थी। हालांकि OpenAI के मुनाफा कमाने पर फोकस करने से मस्क और OpenAI का समझौता टूट गया।
सुचिर ने OpenAI छोड़ने के पीछे क्या चिंताएं जताईं?
सुचिर ने 4 साल तक OpenAI के साथ काम किया था। जॉब छोड़ते समय सुचिर ने तीन बड़ी चिंताएं जताई थीं-
1. OpenAI सहित दूसरी फर्म्स ने अपने चैटबॉट और AI टूल्स को ट्रेनिंग देने के लिए अवैध रूप से कंप्यूटर प्रोग्रामर्स, आर्टिस्ट्स, लेखक और न्यूज ऑर्गनाइजेशंस का कॉपीराइट डाटा इस्तेमाल किया है।
2. ChatGPT और इस तरह के दूसरे AI चैटबॉट टूल्स, कॉन्टेंट क्रिएटर्स, बिजनेसेज और इंटरनेट सर्विसेज के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। जबकि AI ने इन्हीं के बनाए डाटा का इस्तेमाल करके ट्रेनिंग ली थी।
3. AI टेक्नोलॉजीज, मौजूदा इंटरनेट सर्विसेज की जगह ले रही हैं। जबकि AI टूल्स अक्सर गलत और मनगढ़ंत जानकारी देते हैं। इससे इंटरनेट बदतर होता जा रहा है।
उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में बताया था कि GPT-4 जैसे सिस्टम जिस डाटा से ट्रेनिंग लेते हैं, वह उस डाटा की पूरी कॉपी बना लेते हैं। जब पूरा डाटा सॉफ्टवेयर में कॉपी हो जाता है तो OpenAI जैसी कंपनियां सिस्टम को या तो उसी डाटा की कॉपी या फिर पूरी तरह से नए तरीके का आउटपुट देने के लिए प्रशिक्षित कर सकती हैं।
उनका कहना था, ‘असलियत यह है कि डाटा लेने और फिर आउटपुट देने के बीच में कंपनियां AI को कुछ अलग करने की ट्रेनिंग देती हैं। AI जो आउटपुट देता है वह इनपुट की सटीक कॉपी नहीं हैं, वह पूरी तरह से नया आउटपुट भी नहीं है।’
तबसे सुचिर अपने X हैंडल और अपने ब्लॉग पर लगातार ChatGPT के खतरों पर बात करते रहे। अक्टूबर 2024 में X पर अपनी एक पोस्ट में सुचिर ने कहा था,
मैं शुरुआत में कॉपीराइट, इंटरनेट के कॉन्टेंट के फेयर यूज वगैरह के बारे में ज्यादा नहीं जानता था। जब AI कंपनियों के खिलाफ मुकदमे दायर किए जाने लगे तो मैं इसके बारे में और चिंतित हुआ।
सुचिर का X हैंडल
सुचिर के दावों को OpenAI ने नकार दिया था
OpenAI ने एक बयान में कहा था, “हम सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा का इस्तेमाल करके, फेयर यूज और नियमों के तहत, कानूनी तरीके से अपने AI मॉडल्स बनाते हैं। हमारा यह सिद्धांत क्रिएटर्स के लिए फेयर है, इनोवेटर्स के लिए जरूरी और अमेरिका में कॉम्पटीटिवनेस यानी प्रतिस्पर्धा के लिए अहम है।’
क्या होता है ‘फेयर यूज’ जिसे सुचिर ने AI कंपनियों का झूठा बचाव कहा था
किसी की मर्जी से या उसके राइट्स को कानूनी तौर पर खरीदकर किसी का कॉन्टेंट इस्तेमाल करना फेयर यूज कहा जाता है। इस फेयर यूज को लेकर सुचिर ने एक बहुत विचार करने लायक बात कही थी। ऐसा कुछ कहा था जो कॉन्टेंट क्रिएटर्स, अखबार, न्यूज वेबसाइट, लेखकों और आर्टिस्ट्स के लिए बेहद चिंताजनक है। उनका कहना था,
AI मॉडल्स में फेयर यूज होने की बात कहना एक ऐसे बचाव की तरह है, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। क्योंकि AI को जिस डाटा पर ट्रेनिंग दी जाती है, वह उस डाटा का इस्तेमाल करके ऐसा प्रोडक्ट बना सकते हैं जो उस डाटा को भी टक्कर दे सकता है।
ये कुछ ऐसी बात है कि AI, एआर रहमान का म्यूजिक चुराकर उससे मिलता जुलता और उससे भी बेहतर एक म्यूजिक बना दे। फिर जब एआर रहमान उस पर कॉपीराइट स्ट्राइक करें तो यह कह दिया जाए कि यह हमारे AI का अपना बनाया हुआ म्यूजिक है।
इसी उदाहरण को कॉन्टेंट क्रिएटर्स, अखबार, न्यूज वेबसाइट, लेखकों और आर्टिस्ट्स भी अपने ऊपर लागू करें तो समझ सकते हैं कि सुचिर की चिंता कितनी जायज थी।
सुचिर ने अपने ब्लॉग में AI मॉडल्स के कथित फेयर यूज की पोल खोली है।
यह खबर भी पढ़ें:
डिंग का वो ब्लंडर जिसने गुकेश को बनाया वर्ल्ड चैंपियन:क्या है किंग-पॉन एंडगेम, जिसका 55वीं चाल में शिकार बने डिंग लिरेन
12 दिसंबर 2024। सिंगापुर में FIDE शतरंज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला। भारत के 18 साल के गुकेश और चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन के बीच पिछले 13 मुकाबलों में स्कोर बराबरी पर था। ये मुकाबला भी ड्रॉ होता तो स्पीड चेस से वर्ल्ड चैंपियन का चुनाव होता। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||