Image Slider

-देश की उन्नति के लिए अपने दायित्वों को पूरा करें युवा: पी.के. तिवारी

गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन में पांच दिन तक चला कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र और गृह मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को कश्मीरी युवक- युवतियों ने खूब एंजॉय किया और गाजियाबाद में बिताए पल जीवन भर याद रखने की बात कही। सभी ने इस कार्यक्रम को जीवन बदलने वाला बताया। कुपवाड़ा से आई आयशा ने कहा कि हमारा पांच दिन का कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की बानगी बनकर जहन में उतर गया। इस कार्यक्रम ने भारतीय संस्कृति और विरासत को गहराई से समझने का मौका मिला। श्रीनगर से आए अहमद साबिर ने कहा, यहां के ऐतिहासिक स्थलों और गतिविधियों से बहुत कुछ सीखने को मिला, जो हमेशा याद रहेगा। बारामुला के आकाश ने करियर मार्गदर्शन और कौशल विकास सत्र को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इन सत्रों से मिली जानकारी उनके उज्जवल भविष्य में सहायक होगी।

वहीं कुपवाड़ा के आमिर लोन ने एडवेंचर और खेल गतिविधियों में भाग लेने के अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम एनडीआरएफ के शहीद ऑडिटोरियम में नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने युवाओं को साहसी, रचनात्मक और जिज्ञासु बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, युवाओं को जीवनभर सीखने की आदत विकसित करनी चाहिए और अपने अनुभवों का विश्लेषण करते हुए उनसे सीखना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हुई गतिविधियों, जैसे वित्तीय साक्षरता, भाषा ज्ञान, करियर मार्गदर्शन, और कौशल विकास पर विस्तार से चर्चा की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि 8वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कमांडेंट पी.के. तिवारी ने कहा, देश को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो अनुशासन, मेहनत और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करें। राष्ट्र निर्माण में सहभागिता तभी सार्थक होगी जब युवा अपनी क्षमताओं को पहचानें और विकसित भारत विजन- 2047 में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। जागरूक नागरिक ही देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं।

बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने युवाओं को ‘मेरा युवा भारत के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट, वॉलंटियर फॉर भारत, और अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रमों की विशेषताएं बताते हुए युवाओं को इनसे जुडऩे का आह्वान किया। माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार ने उड़ान यूथ क्लब की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया और युवाओं को सामुदायिक सेवा में सक्रिय होने की प्रेरणा दी। उन्होंने यूथ क्लब के ग्रामीण युवाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। समापन समारोह में कमांडेंट पी.के. तिवारी और उपनिदेशक देवेंद्र कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कुपवाड़ा जिले के समन्वयक नजाकत को कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्वयंसेवकों में तालिब, प्रकाश तिवारी, सन्नी शर्मा को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम ने न केवल कश्मीरी युवाओं को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने का काम किया, बल्कि उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने का भी अवसर प्रदान किया। समापन दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नामÓ अभियान के तहत एनडीआरएफ परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए गए। कमांडेंट पी.के. तिवारी और उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने स्वयं पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की। कश्मीरी युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि वे पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को अपनाएंगे। दो-दो युवाओं के समूह ने ‘एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||