फिरोजाबाद जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस में पुलिस कप्तान सौरभ दीक्षित समस्याओं को सुनते हैं. लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए एसएसपी अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, तभी फिरोजाबाद के हुमायूंपुर में रहने वाला फौजी संजू बाबू अपनी जमीन की शिकायत को लेकर उनके पास पहुंचा. फौजी एसएसपी को अपनी समस्याओं को बता रहा था, तभी अचानक किसी बात को लेकर फौजी भड़क उठा और अभद्रता शुरू कर दी. पूरा मामला जब तक वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को समझ आता तब तक फौजी जोर-जोर से चिल्लाने लगा. एसपी भी थोड़ी देर के लिए अपना आपा खो बैठे. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने फौजी को पकड़ लिया और उसे समझते हुए शांत कराया.एसएसपी ने फौजी को समझाया कि उसकी शिकायत पर जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.
रात में बॉर्डर के पास खड़ी थी लड़की, BSF जवानों से बोली- ‘मेरा नाम…’ सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने
दरअसल, फौजी ने 2022-23 में अपने बहनोई से प्लॉट खरीदा था. उसी को लेकर विवाद चल रहा है. इधर, फौजी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. फौजी के खिलाफ तीन मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं. वह वर्तमान में लद्दाख में पोस्टेड है. फौजी जेल भी जा चुका है.
रात में सुनसान जगह पर मिले लड़का-लड़की, पुलिस से बोले – ‘हम तो..’ अफसरों की उड़ गई नींद
फौजी का मामला पूरे शहर में दिनभर चर्चाओं का विषय बना रहा. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट भी डालते रहे. एसपी सौरभ दीक्षित से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. वहीं फौजी भी इस घटना को लेकर चुप है. कहीं कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Tags: Bizarre news, Firozabad News, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:37 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||