Image Slider

BPSC 70th Prelims Exam 2024, BPSC 70th Exam, BPSC Exam Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बवाल मच गया है. आज बीपीएससी परीक्षा प्रदेश में 950 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई, लेकिन कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाया हैं, तो वही कहीं पर पेपर पहले से खुले होने की बात कही जा रही है. इस परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 80 हजार अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किए थे. एक मामला पटना के बापू परीक्षा परिसर से भी सामने आया है. यहां पर परीक्षा देने आए अभ्‍यर्थियों ने जमकर बवाल किया, जिसके बाद से बात आगे बढ गई और इसी बीच यहां पहुंचे पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने एक अभ्‍यर्थी को तमाचा भी मार दिया. जिसके बाद अभ्‍यर्थी और आक्रोशित हो गए. छात्र सड़कों पर उतर गए. इस पूरी घटना के बाद डीएम चंद्रशेखर ने इस मामले की पूरी सच्‍चाई बताई.

BPSC Exam Paper Leak: डीएम ने क्‍या बताया
पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर पेपर लीक होने की बात का खंडन किया है. उन्‍होंने कहा कि पटना के बापू परिसर में कुल 12000 अभ्‍यर्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां प्रत्‍येक क्‍लास में 288 परीक्षार्थियों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई थी. एक कक्ष में एक बॉक्‍स 288 पेपर आने थे, लेकिन यहां आए एक बॉक्‍स में सिर्फ 192 पेपर ही मिले. इसी कारण से पूरा विवाद शुरू हो गया, जिस कक्ष में सिर्फ 192 पेपर मिले. उसमें बच्‍चों को देने के लिए दूसरे कक्ष से पेपर लिए गए पेपर का बंडल खुले बॉक्‍स के साथ दूसरे कक्ष में ले जाया गया. जिस पर कुछ उम्‍मीदवार आपत्ति जताने लगे.

IPS Story: कभी राजा भैया को किया अरेस्‍ट, योगी पर लगाई रासुका, BE के बाद बने थे IPS, अब चली गई नौकरी

अभ्‍यर्थियों का कहना था कि प्रश्नपत्र के बॉक्स क्यों खुले हैं. इसको लेकर काफी समझाया बुझाया गया, लेकिन कुछ अभ्‍यर्थी परीक्षा छोड़कर बाहर निकल गए. जिलाधिकारी ने कहा कि बॉक्‍स में कम पेपर रहने पर दूसरे कक्ष से पेपर लाने में दस से पंद्रह मिनट का समय लगा. इसके लिए उन्‍हें अलग से समय देने की बात भी कही गई, लेकिन 100 से 150 अभ्‍यर्थी पेपर का बंडल खुला रहने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे.

AI Engineer Salary: 40 या 80 लाख, कितना कमाते थे अतुल सुभाष? आखिर कितनी होती है एआई इंजीनियर की सैलेरी?

Tags: Bihar News, Bihar news today, BPSC, BPSC exam

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||